Move to Jagran APP

कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े में मैक्स कारपोरेट और दो लैब पर मुकदमा, हिसार की नलवा लैबोरेटरी और दिल्ली की डा. लाल चंदानी लैब भी नामजद

कुंभ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीएमओ हरिद्वार की तरफ से हरिद्वार शहर कोतवाली में प्राइवेट कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति से शिकायत मिली है ।

By Sumit KumarEdited By: Published: Thu, 17 Jun 2021 03:19 PM (IST)Updated: Thu, 17 Jun 2021 09:52 PM (IST)
कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े में मैक्स कारपोरेट और दो लैब पर मुकदमा, हिसार की नलवा लैबोरेटरी और दिल्ली की डा. लाल चंदानी लैब भी नामजद
: कुंभ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद मैसर्स मैक्स कारपोरेट सर्विस के साथ ही हरियाणा की नलवा लैबोरेटरी और दिल्ली की डा.लाल चंदानी लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इन तीनों पर महामारी एक्ट के साथ ही आपराधिक षडयंत्र रचने और सरकारी धन हड़पने के लिए जालसाजी करने का आरोप है। एक रोज पहले मामले की एसआइटी जांच के आदेश भी हो चुके हैं। जबकि प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर अलग से मामले की जांच की जा रही है।

loksabha election banner

हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अवूदई ने बताया कि सीएमओ डा.एसके झा की तरफ से यह मामला दर्ज कराया गया है। शहर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक मैसर्स मैक्स कारपोरेट सर्विस नामक कंपनी को हरिद्वार कुंभ मेला के दरिम्यान कोरोना जांच का काम दिया गया था। उसने नलवा लैबोरेटीज हिसार हरियाण और डा.लाल चंदानी लैब दिल्ली के माध्यम से यह काम कराने की जानकारी दी थी। आरोप है कि नामजद संस्थाओं ने कोरोना जांच के नाम पर फर्जी इंट्री की। ज्यादातर इंट्री राज्य के बाहर की लोकेशन पर दिखाई गई। एक ही पते और एक ही मोबाइल नंबर के पंजीकरण पर कई सैंपल होना दर्शाया गया। हरिद्वार सीमा पर नेपाली तिराहे के पास बने जांच केंद्र में एक ही पते पर 3825 व्यक्तियों के सैंपल लेना दर्शाया गया। इन संस्थाओं पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना जांच की फर्जी इंट्री कर मानव जीवन को खतरे में डाला। साजिश रचकर राज्य के साथ धोखाधड़ी की। यही नहीं सरकारी धन हड़पने की मंशा से जालसाजी भी की। सरकारी आदेशों की अवहेलना का आरोप भी इन पर लगा है।

ऐसे पकड़ में आया था मामला

फरीदकोट पंजाब के एक व्यक्ति की सजगता से उजाकर हुआ। इस व्यक्ति के मोबाइल पर हरिद्वार में कोरोना जांच कराए जाने का संदेश पहुंचा था, जबकि वह उस दौरान हरिद्वार आए ही नहीं थे। उन्होंने आइसीएमआर से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद उत्तराखंड शासन ने इसकी प्रारंभिक जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। एक लाख से ज्यादा फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार किए जाने का अंदेशा होने पर प्रकरण की विस्तृत जांच कराने का फैसला किया गया।

अधिकांश रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फर्म ने तीन अप्रैल 2021 से 16 मई, 2021 के बीच कुल 104796 सैंपल लिए। संक्रमण दर मात्र 0.18 पाई गई। जबकि, उस समय हरिद्वार की सामान्य संक्रमण दर 5.30 थी। ऐसे में विभाग अधिकांश रिपोर्ट और इंट्री को फर्जी मान रहा है।

किस अपराध में कितनी सजा

  •  महामारी अधिनियम: धारा 188 (दो साल तक)
  •  मानव जीवन खतरे में डालना: धारा 269 (छह महीने तक)
  •  साजिश रचना: धारा 120-बी (सात साल से अधिक)
  •  धोखाधड़ी: धारा 420 (सात साल तक)
  •  कूटरचना : धारा 471 (पांच साल तक)
  • जालसाजी: धारा 468 (सात साल तक)

    कंपनी का पता भी फर्जी

    मैसर्स मैक्स कारपोरेट सर्विस कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को अपने कार्यालय का नोएडा का जो पता दिया था, वह भी फर्जी निकला। दस्तावेजों में इस पते पर जो फोन नंबर दर्ज फोन नंबर भी आउट ऑफ सॢवस हो चुके हैं। कंपनी ने अपने कॉरपोरेट ऑफिस का पता नोएडा के सेक्टर-63 में बताया है, लेकिन इस पते पर टीन शेड में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक छोटी फैक्ट्री चल रही है। फैक्ट्री के मालिक आरबी प्रसाद का कहना कि उन्होंने फिलहाल इस जगह को किराये पर ले रखा है।

    सवालों के घेरे में अफसर

    कोरोना फर्जीवाड़े की जांच में अभी तक जितनी परतें उधड़ी हैं, उससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह कि जिस कंपनी को करोड़ों का काम दिया गया, उसके दस्तावेजों का वेरीफिकेशन तक नहीं किया गया। यही नहीं, यह जानने की कोशिश नहीं की गई कि उसका कहीं ठिकाना है भी या नहीं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा 'मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच कराई जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि मामला मेरे समय का नहीं है, लेकिन जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।Ó

    यह भी पढ़ें- फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई न करने पर आइएसबीटी चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें- Dehradun Crime News: देहरादून में कुत्ता बेचने के नाम पर ठगे दो लाख रुपये

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.