अखाड़ा परिषद किताब का अध्ययन करके दर्ज कराएगा मुकदमा

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की विवादित किताब के बाद अब कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी के भगवान राम का नाम लेने वालों को राक्षस बताए जाने से हरिद्वार का संत समाज आक्रोशित है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविद्रपुरी (निरंजनी अखाड़ा) ने कहा कि अखाड़ा परिषद किताब का अध्ययन करने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। तब तक अखाड़ा परिषद सरकार से पुस्तक के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग करती है।