Move to Jagran APP

39 ग्राम पंचायतों में नहीं बने पंचायत घर

जागरण संवाददाता हरिद्वार एक तरफ तो केंद्र और प्रदेश सरकार पंचायती राज व्यवस्था के मजबूत

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Jul 2019 03:03 AM (IST)Updated: Sat, 13 Jul 2019 06:35 AM (IST)
39 ग्राम पंचायतों में नहीं बने पंचायत घर
39 ग्राम पंचायतों में नहीं बने पंचायत घर

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: एक तरफ तो केंद्र और प्रदेश सरकार पंचायती राज व्यवस्था के मजबूती और ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने का ढोल पीट रहीं है। वहीं जिले में स्थिति यह है कि अभी भी 39 ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जिनमें खुद का पंचायत घर ही नहीं है। ऐसे में ग्राम पंचायत की खुली बैठक हो या अन्य आयोजन इसके लिए दूसरे के आसरे पंचायत प्रतिनिधियों को रहना पड़ता है। इसी तरह जिले के 308 ग्राम पंचायतों को हाईटेक बनाने की योजना भी अधर में है। ग्रामीण सरकार की योजनाओं को पंचायत में बैठे जान सकें यह भी नहीं पूरा हो पाया।

prime article banner

हरिद्वार देश के 115 अभिलाषी जिलों में शामिल है। पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती के लिए भले ही केंद्र और राज्य सरकार योजनाओं को गिनाने में लगी हैं, लेकिन जिले में हाल यह है कि यहां 39 ग्राम पंचायतें पंचायत घर जैसी सुविधा से वंचित हैं। ऐसे में ग्राम पंचायतों की खुली बैठक के अलावा किसी भी सार्वजनिक कार्य के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। जिला योजना से बजट का प्रस्ताव भेजने के बाद भी पिछले साल एक भी पंचायत घर बनाने के लिए शासन से बजट नहीं मिला।

------------------

कैसे होंगे हाईटेक गांव जब कंप्यूटर ही नहीं

ग्राम पंचायतों को हाईटेक बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर लगाने की योजना है। इससे सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को आसानी से मिल सकेगी। लेकिन इसकी धीमी गति के चलते पिछले चार साल में भी जिले की सभी 308 ग्राम पंचायतों को हाईटेक नहीं किया जा सका है। सौ के करीब ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां कंप्यूटर पहुंचे ही नहीं हैं।

--------------

इन गांवों में नहीं है पंचायत भवन

विकासखंड बहादराबाद: ग्राम पंचायत आदर्श टिहरी नगर, अलीपुर इब्राहीमपुर, चांदपुर, कांगड़ी, डालूवाला खुर्द, नगलाखुर्द, भोवापुर चमरावल, टिक्कमपुर, धनपुरा

विकासखंड रुड़की: नन्हेड़ा अनंतपुर, ब्रह्मपुर शंकरपुरी, मरगूबपुर दीदाहेड़ी, हल्वाहेड़ी, टोंडा कल्याणपुर, सुल्तानपुर साबतवाली, सालियर साल्हापुर, हथियाथल, ढंढेरी ख्वाजगीर

विकासखंड भगवानपुर: वाहपुर छांगामजरी, दरियापुर दयालपुर, हसनावाला

विकासखंड नारसन: बसवाखेड़ी, नत्थूखेड़ी, निजामपुर, बूढ़पुर नूरपुर, सुसाड़ी खुर्द, नगला चीना, आमखेड़ी

विकासखंड लक्सर: रामपुर रायघटी, खेड़ी मुबारिकपुर, दाबकी कला, लादपुर कला, बाड़ीटीप

विकासखंड खानपुर: कान्हेवाली रायसिंह, गिद्वावाली, चंद्रपुरी बांगर, खानपुर, दल्लावाला

----------------

विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान योजना से जल्द ही जिले के पंचायतों में जहां पंचायत घर नहीं हैं, उनके लिए भवन बनाने के लिए धनराशि मिलने की उम्मीद है। इसका प्रस्ताव भेजा गया है, जैसे ही बजट मिलेगा इसके बाद पंचायत घरों का निर्माण कराया जाएगा।

रमेश चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.