Move to Jagran APP

सहस्त्रधारा में डूबा कोरोनेशन अस्पताल का कर्मचारी, यमुना में डूबे छात्र का शव बरामद

भाइयों के साथ पिकनिक मनाने गया कोरोनेशन अस्पताल का एक कर्मचारी सहस्त्रधारा में डूब गया। वहीं यमुना में डूबे एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया जबकि दूसरे का पता नहीं चल पाया।

By BhanuEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 11:52 AM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 11:52 AM (IST)
सहस्त्रधारा में डूबा कोरोनेशन अस्पताल का कर्मचारी, यमुना में डूबे छात्र का शव बरामद
सहस्त्रधारा में डूबा कोरोनेशन अस्पताल का कर्मचारी, यमुना में डूबे छात्र का शव बरामद

देहरादून, जेएनएन। भाइयों के साथ पिकनिक मनाने गया कोरोनेशन अस्पताल का एक कर्मचारी सहस्त्रधारा में डूब गया। स्थानीय तैराकों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उसे कोरोनेशन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

loksabha election banner

एसओ राजपुर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि मृतक की पहचान मनीष नेगी (25) पुत्र सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी सेलाकुई सहसपुर मूल निवासी तिमलीखाल पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। वह यहां कोरोनेशन अस्पताल के डायलिसिस विभाग में कार्यरत था। 

गत शाम मनीष नेगी अपने चचेरे भाइयों पंकज नेगी, राहुल नेगी, सूरज नेगी व नीरज नेगी के साथ सहस्त्रधारा में पिकनिक मनाने गया था। शाम के वक्त सभी सहस्त्रधारा में नहा रहे थे। तभी मनीष का पैर अचानक फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। उसके भाइयों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। 

लोगों ने मनीष को थोड़ी देर में ही पानी से बाहर निकाल लिया गया। तभी राजपुर पुलिस भी वहां पहुंच गई। एक गाड़ी से उसे तुरंत कोरोनेशन अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यमुना में डूबे एक छात्र का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

विकासनगर क्षेत्र में शनिवार को यमुना में डूबे मुजफ्फरनगर के दो छात्रों में से एक का शव रविवार शाम बैराज झील से बरामद हो गया है। दूसरे छात्र की तलाश जारी है। 

मूल रूप से कारगिल निवासी छात्रों की तलाश के लिए एसडीआरएफ व पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया। फिलहाल छात्र के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। स्थानीय विधायक मुन्ना ङ्क्षसह चौहान ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सर्च अभियान में कोताही न बरतने के निर्देश दिए। 

बता दें कि यूपी के मुजफ्फरनगर के संधावली कस्बे में अलजहरा चेरीटेबल फाउंडेशन संस्था से जुड़े व डीएन पब्लिक स्कूल संधावली से तीन बसों में 170 बच्चे देहरादून के टूर पर आए थे। शनिवार सायं बच्चों की बस बल्ती इमामबाड़ा अंबाड़ी में पहुंची। जहां पर छह बच्चे डाकपत्थर बैराज में यमुना में नहाने चले गए। 

डाकपत्थर बैराज के पास यमुना में तीन छात्र 12वीं कक्षा में अध्ययनरत अनवर 17 पुत्र मोहम्मद मूल निवासी लंकरचे कारगिल लददाक, मोहम्मद हुसैन 17 मूल निवासी सोत कारगिल, सातवीं का छात्र मोहम्मद जफर अली 13 पुत्र मोहम्मद अली मूल निवासी लंकरचे कारगिल यमुना में नहाते समय डूब गए थे। तैराक युवकों ने अनवर को बचा लिया था। 

इस दौरान हुसैन व जफर डूबकर लापता हो गए थे। रविवार को मौके पर सीओ भूपेंद्र धोनी, कोतवाल महेश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ व पुलिस टीमों ने रेस्क्यू चलाया। सर्च अभियान के दौरान बैराज झील में वाटर ड्रोन तक का इस्तेमाल किया गया। देर सायं बैराज से जफर का शव बरामद हो गया, जबकि मोहम्मद हुसैन की तलाश जारी है। कोतवाल महेश जोशी के अनुसार डूबकर लापता मोहम्मद हुसैन की तलाश को सोमवार को भी सर्च अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: टूर पर आया छात्रों का दल, यमुना में डूबने से दो लापता; एक को बचाया

यह भी पढ़ें: बिरही नदी में बहे दो लोग, एक का शव बरामद; एक लापता

यह भी पढ़ें: नहर में डूब रहे वृद्ध को बचाया, लेकिन खुद को नहीं बचा पाए दो युवक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.