Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के क्लेमेनटाउन में युवक को पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल, पुलिस ने लिया इसका संज्ञान

    By SOBAN SINGHEdited By: Sunil Negi
    Updated: Fri, 14 Nov 2025 03:59 PM (IST)

    देहरादून जिले के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले पर ध्यान दिया है और वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image

    क्लेमेनटाउन में युवक को पीटने का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: क्लेमेनटाउन में युवक को पीटने का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में चार से पांच युवक मिलकर एक यूनिवर्सिटी के छात्र को लात घूंसों से बुरी तरह से पीट रहे हैं।  वहीं, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पिटाई करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें