Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dehradun में महिला के घर पर पेट्रोल बम फेंकने से हड़कंप, सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला

Petrol Bomb in Dehradun देहरादून में एक महिला के घर पर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महिला के बेटे पर उनकी पत्नी को भगाने का शक जताया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

By Soban singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 04 Sep 2024 07:49 AM (IST)
Hero Image
Petrol Bomb in Dehradun: डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Petrol Bomb in Dehradun: महिला के घर पर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ममता निवासी डीएल रोड ने तहरीर दी थी कि स्कूटी पर सवार अज्ञात व्यक्तियों ने दो सितंबर की रात को घर पर बाहर से पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: आज देहरादून और नैनीताल में भारी वर्षा की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि घटना में जो स्कूटी इस्तेमाल की गई वह गौरव बिष्ट की थी, जिसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ में उसने बताया गया कि पूर्व में उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी डालनवाला कोतवाली में दर्ज कराई थी। बाद में पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था।

पत्नी की गुमशुदगी के संबंध में ममता देवी के बेटे नितिन पर शक

गौरव को अपनी पत्नी की गुमशुदगी के संबंध में ममता देवी के बेटे नितिन पर शक था। नितिन ने गौरव बिष्ट की पत्नी को मिलने के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से मैसेज किया था, जिसकी जानकारी होने पर नितिन का अपनी पत्नी से विवाद हो गया।

आरोपित गौरव ने अपने साथी अभिनय कुमार के साथ स्कूटी से आकर पेट्रोल से भरी बोतल में आग लगाकर ममता के घर पर फेंकी। ममता की बेटी को घटना की जानकारी हुई।

एसएसपी ने बताया कि आरोपितों का डराने की नीयत से खाली बोतल में कपड़ा डालकर उसे जलाकर फेंकना सामने आया है। इस मामले में गौरव सिंह बिष्ट निवासी करनपुर व अभिनव कुकरेती निवासी करनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत पर फिर भूस्खलन, लगातार बारिश बन रही आफत; 50 परिवारों ने छोड़ा अपना घर