Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, जून में मार्च का एहसास

दून में प्री-मानसून की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्री-मानसून बारिश 11 जून तक जारी रह सकती है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 10 Jun 2018 08:46 AM (IST)Updated: Mon, 11 Jun 2018 05:15 PM (IST)
उत्‍तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, जून में मार्च का एहसास
उत्‍तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, जून में मार्च का एहसास

देहरादून, [जेएनएन]: दून में प्री-मानसून की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार को दून का पारा सामान्य से चार डिग्री नीचे 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा और दिनभर आसमान पर बादल छाये रहे। कई इलाकों में अच्छी बारिश भी हुई। ऐसे में गर्मी भी काफुर हो गई और जून में मार्च जैसा मौसम हो गया। 

loksabha election banner

 मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्री मानसून बारिश 11 जून तक जारी रहने की संभावना है। वहीं, 15 से 20 जून तक आसमान में घने बादलों के साथ हल्की बारिश का दौर चल सकता है। 22 जून के बाद मानसून कभी भी राज्य में दस्तक दे सकता है। शनिवार को राजपुर, चकराता रोड, सहस्रधारा रोड, डालनवाला आदि क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई अन्य इलाकों में बूंदबांदी से तापमान में करीब तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। दून का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उधर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी एवं कुमाऊं में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिससे तापमान में दो से चार डिग्री की कमी दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ये प्री-मानसून बारिश है। कम हवा के दबाव के चलते बादल बन रहे हैं, जो संभवता हर दिन राज्य में कहीं न कहीं बरस रहे हैं। प्री-मानसून बारिश 11 जून तक जारी रह सकती है। 15 से 20 जून तक फिर से प्री-मानसून बारिश पूरे राज्य में होने की संभावना बन रही है। 22 जून तक प्रदेश में मानसून पहुंचने की उम्मीद है।

किच्छा में मूसलधार बारिश से सड़कें जलमग्न

मानसून से पहले ही मौसम के मिजाज ने प्रसाशन की पेशानी पर बल डाल दिया है। सुबह शुरू हुई हल्की बारिश ने देखते ही देखते तेज हवा के साथ गति पकड़ ली। जिससे सड़कें जलमग्न हो गई। बारिश के साथ तेज गड़गड़ाहट ने लोगों को घरों में दुबकने को भी मजबूर कर दिया। 

रविवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल ओर लगभग 7 बजे बारिश शुरू हो गयी। बारिश तेज हवा के साथ बढ़ती गयी और तेज गड़गड़ाहट के साथ चमकती आकाशीय बिजली के कारण लोगों मे सिहरन पैदा हो गयी। एक घंटा मूसलधार बारिश से चारों तरफ सड़कों पर पानी भर गया। जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ। साथ ही नगर पालिका की मानसून की तैयारी की भी कलई खुल गयी। डीडी चौक से लेकर आवास विकास में जल भराव की स्थिति पैदा हो गयी। पानी लोगो के घरों में भी घुस गया।

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में मौसम ने बदली करवट, पर्वतीय जिलों में रात भर हुई बारिश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चार जिलों में फटा बादल, घरों में घुसा मलबा; अगले 24 घंटे पड़ सकते हैं भारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.