संचार सुविधा को जूझते भिलंगना के कई गांव, कनेक्टिविटी के लिए ग्रामीणों को जाना पड़ता है तीन किमी दूर

संचार क्रांति के युग में भिलंगना प्रखंड के दूरस्थ गांव के लोग संचार सुविधा के लिए तरस रहे हैं। प्रखंड के थातीकठूड़ क्षेत्र के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां कनेक्टिविटी की समस्या बनी है। यहां पर लंबे समय से बीएसएनएल की संचार सेवा बाधित है।