Vikasnagar Encroachment: दूसरे दिन डेढ़ सौ अवैध निर्माण धराशाई, भारी पुलिस बल तैनात; ड्रोन से निगरानी

Vikasnagar Encroachment पहले दिन टीम ने 350 कच्चे पक्के निर्माण ध्वस्त किए थे। शक्ति नहर किनारे अवैध रूप से बसी बस्तियों पर दूसरे दिन सोमवार को भी बुलडोजर चला। बता दें कि यूजेवीएनएल ने करीब 600 अवैध कब्जों पर लाल निशान लगाया है।