Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल से देहरादून के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar, कई रूट रहेंगे डायवर्ट; जानें यातायात प्लान

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 10:17 PM (IST)

    Vice President Jagdeep Dhankhar Dehradun Visit उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दो दिवसीय देहरादून दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने यातायात प्लान भी जारी किया है। 31 अगस्त को दोपहर बाद देहरादून पहुंचेंगे और पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम में शामिल होंगे। एक सितंबर को राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज जाएंगे और फिर ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे।

    Hero Image
    दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को दून पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर देहरादून में रहेंगे। इसको लेकर पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। उपराष्ट्रपति 31 अगस्त को दोपहर बाद तीन बजकर 25 मिनट पर जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद तीन बजकर 55 मिनट पर पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। चार से पांच बजे के बीच वह यूनिवर्सिटी में रहेंगे, जबकि पांच बजकर 20 मिनट पर राजभवन पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

    एक सितंबर को सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज पहुंचेंगे करीब एक घंटा वहां रुककर 11 बजकर 40 मिनट पर ऋषिकेश हेलीपेड पहुंचेंगे, जहां 11 बजकर 55 मिनट पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 12 से एक बजे के बीच वह मेडिकल छात्र व स्टाफ से मुलाकात करेंगे।

    सुरक्षा व्यवस्था सख्त

    उपराष्ट्रपति के देहरादून आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग में आइजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल व एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया।

    उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व पहुंचकर सभी अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें। ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चेक करते हुए कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें।

    वीवीआइपी रूट के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह पूरे रूट का निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित करें कि मार्ग पर कोई निर्माण सामग्री न पड़ी हो। साथ ही रूट पर फ्लीट मूवमेंट के दौरान जिन चौराहों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है, उनमें पूर्व से बैरिकेडिंग अथवा रस्सों की सहायता से ट्रैफिक को रोकने की व्यवस्था करें।

    उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान यह रहेगा यातायात प्लान

    31 अगस्त व एक सितंबर को उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी किया गया है। इस दौरान ऋषिकेश, रायवाला, रानीपोखरी, नेहरू कालोनी, कैंट, रायपुर, डालनवाला, प्रेमनगर क्षेत्र के सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, लालतप्पड़ से भानियावाला की ओर भारी वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा।

    चिह्नित बैरियर, डायवर्ट प्वाइंटों पर कुछ समय के लिए यातायात को रोका जा सकता है। वहीं, एक सितंबर को वीवीआइपी के राजभवन से आरआइएमसी तक भ्रमण के दौरान बल्लूपुर से गढी कैंट की ओर आने वाले यातायात को कौलागढ़ चौक पर कुछ समय के लिए रोका जा सकता है।

    यहां रहेंगे डायवर्जन प्वाइंट

    • कारगी चौक
    • पुरानी बाईपास चौकी
    • मोथरोवाला चौक
    • छह नंबर पुलिया
    • लालतप्पड़ पर भारी वाहन रोकने के लिए

    यह भी पढ़ें- 'उत्तराखंड सरकार देवभूमि को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध', सीएम धामी ने कांगुड़ा नागराज मंदिर में किया पौधारोपण