Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: मैदानी क्षेत्रों में रात को कड़ाके की ठंड, पहाड़ों में वर्षा-बर्फबारी के आसार

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 06:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में दिन में धूप से राहत है, लेकिन रातें ठंडी हो रही हैं। देहरादून में रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ो ...और पढ़ें

    Hero Image

    चमोली जिले के बदरीनाथ धाम क्षेत्र में कुछ इस तरह रैलिंग पर जमी बर्फ।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में आजकल दिन में धूप लोगों को राहत दे रही है, लेकिन रात में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है।

    प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हो रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे जा रहा है।

    देहरादून में रात का पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया, जिससे रात के समय ठिठुरन काफी बढ़ गई है। आज यानी रविवार को पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। चोटियों पर हल्का हिमपात व वर्षा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है। रात को पाला गिरने से भी सर्दी का सितम बढ़ रहा है।

    अब मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को पर्वतीय जिलों में मौसम के करवट लेने का अनुमान जताया है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

    3200 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमपात होने के आसार हैं। इससे पहाड़ों में ठंड और बढ़ सकती है। राज्य के मैदानी और अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।

    मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं।

    शहर अधिकतम न्यूनतम
    देहरादून 25.9  6.8
    ऊधम सिंह नगर 24.2 3.2
    मुक्तेश्वर 20.7  4.4
    नई टिहरी 19.2 4.2

    यह भी पढ़ें- इन दिनों चमोली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, तापमान गिर रहा -10 डिग्री तक; देखें जमे हुए नदी-झरने की तस्वीरें

    यह भी पढ़ें- Weather: पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदलने के आसार, उत्तराखंड के कई इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश और बर्फबारी