Uttarakhand Weather Today: आज जमकर होगी ओलावृष्टि, चकराता में कई घरों उड़ी छत; आंधी फिर बनेगी आफत

गुरुवार शाम को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से सिस्टम की पोल खुल गई। शहर के प्रमुख इलाकों में जलभराव के साथ ही कुछ स्थानों पर सड़क भी धंस गईं। ओले और तेज बारिश के चलते शहर की सड़कों में भारी जलभराव हो गया।