Move to Jagran APP

ताइक्वांडो में 28 स्वर्ण के साथ उत्तराखंड शीर्ष पर Dehradun News

28 स्वर्ण पदक के साथ उत्तराखंड ने 11वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। 16 स्वर्ण के साथ यूपी दूसरे 15 स्वर्ण लेकर हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।

By BhanuEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 12:17 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 12:17 PM (IST)
ताइक्वांडो में 28 स्वर्ण के साथ उत्तराखंड शीर्ष पर Dehradun News
ताइक्वांडो में 28 स्वर्ण के साथ उत्तराखंड शीर्ष पर Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। 28 स्वर्ण पदक के साथ उत्तराखंड ने 11वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, 16 स्वर्ण के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे और 15 स्वर्ण लेकर हरियाणा तीसरे पायदान पर रहा है।

loksabha election banner

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बहुउद्देश्यीय हॉल में चल रही ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में आर्यन सैनी, प्रीति, तान्या सक्सेना, राघवी चौधरी, आरुषि खंडेलवाल, हर्षिता ठाकुर, मानवी पोखरियाल, अनन्या तोमर, मैत्री बलोनी, आरुषि नौटियाल, युगांत भारद्वाज, जतिन, राज परमार, अनुराग यादव, विराज त्यागी, अक्षय कुमार, अभय सिंह, अंश कंवर, ईशान अग्रवाल, वरुण राय, पार्थ शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। 

वहीं, सुखराम कुमार, चारू वर्मा, कृषांस थापा, राहुल नौटियाल, पीयूष यादव, श्वेतांक गुलेरिया, हर्षित नेगी, अंकुर भंडारी, अंशिका तोमर, रिया रतूड़ी, प्रियंका कोलियाल, शिवानी नेगी ने रजत पदक जीता। 

मोहित कंदार, हिमांशु नेगी, राहुल सेमवाल, वर्दांत बहोत, अमन पुंडीर, कुसम जोशी, गुंजन लाम्बा ने कांस्य पदक जीता। समापन पर आयोजन कमेटी के महासचिव जावेद खान ने पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान एसोसिएशन के तकनीकि निदेशक सुमित घोष, कोषाध्यक्ष हिना हबीब, संयुक्त सचिव रजा हुसैन, उमर सिद्दकी समेत अन्य मौजूद रहे।

बीएस नेगी और चंपा कोरंगा ने जीता एकल वर्ग का खिताब

पूर्व वित्त मंत्री स्व. प्रकाश पंत की स्मृति में आयोजित त्रैमासिक बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में बीएस नेगी और महिला एकल वर्ग में चंपा कोरंगा ने खिताब अपने नाम किया।

उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में चल रही प्रतियोगिता में सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में बीएस नेगी ने आरपी रतूड़ी को 21-12 व 28-21 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

महिला एकल वर्ग में चंपा कोरंगा ने सरिता रावत को 21-8 व 21-02 से हराया। 90 से अधिक आयु पुरुष डबल्स वर्ग में भूपेद्र बसेड़ा व विक्रम चौहान की जोड़ी ने एसएस सिंह व आरपी रतूड़ी की जोड़ी को 15-21, 26-24 व 21-13 से हराया। 

वहीं महिला डबल्स में सोनिया मलिक व चंपा कोरंगा ने प्रीति सदाना व सरिता रावत की जोड़ी को 21-3 व 21-11 से हराया। समापन पर सेवानिवृत अपर सचिव एलएन पंत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह, महासचिव सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद भट्ट, एसएस सजवाण, भूपेंद्र बसेड़ा, चीफ रेफरी दीपक रावत, सतीश लोधी समेत अन्य मौजूद रहे।

वेल्हम गर्ल्स और द एमराल्ड हाइट्स की जीत

ऑल इंडिया आइपीएससी गर्ल्स अंडर-19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, डेली कॉलेज इंदौर, मोतीलाल नेहरू स्कूल राई, डीपीएस मथुरा रोड व वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

वेल्हम गर्ल्स स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को पांच मैच खेले गए। पहला मैच द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर और आरकेके जोधपुर के बीच खेला गया। इसमें द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने 28-19 से जीत दर्ज की। 

डेली कॉलेज इंदौर व मॉर्डन स्कूल बारहखंबा के बीच खेले गए दूसरे मैच में डेली कॉलेज इंदौर ने कड़े मुकाबले में 29-24 से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला मोतीलाल नेहरू स्कूल और मॉडी स्कूल लक्ष्मणगढ़ के बीच खेला गया। इसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ने 52-26 से जीत दर्ज की। 

चौथा मुकाबला डीपीएस मथुरा रोड व महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें डीपीएस ने 38-14 से जीत दर्ज की। इसके बाद पांचवे मैच में वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून ने द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल को 32-04 से जीत दर्ज की।

दून ग्रामर व एसएस दत्ता स्कूल ने जीते मैच

सीबीएसई डब्ल्यूएसओ अंडर-17 बालिका सुब्रतो मुखर्जी नेशनल चैंपियनशिप में दून ग्रामर स्कूल उत्तराखंड, एमएस दत्ता स्कूल खटीमा, कर्नल पब्लिक स्कूल हरियाणा ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: विश्व चैंपियन सिंधु के स्वर्ण से उत्तराखंड के खेल प्रेमी गदगद Dehradun News

मार्शल स्कूल में शुरु हुई प्रतियोगिता में पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहला मैच दून ग्रामर स्कूल उत्तराखंड व ताप्ती पब्लिक स्कूल महाराष्ट्र के बीच खेला गया। इसमें दून ग्रामर स्कूल ने 1-0 से जीत दर्ज की। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में घरेलू सत्र के लिए बीसीसीआइ ने मांगा तैयारियों का ब्योरा

दूसरा मैच द सागर स्कूल अलवर और एमएस दत्ता स्कूल खटीमा के बीच खेला गया। जिसमें एमएस दत्ता स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में कर्नल पब्लिक स्कूल हरियाणा ने ताप्ती पब्लिक स्कूल महाराष्ट्र को 6-0 से हराया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्शल स्कूल के निदेशक रजनीश जुयाल ने किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम चयन को सभी जिलों में होंगे ट्रायल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.