Uttarakhand Paper Leak: अब इस परीक्षा में भी लगा धांधली का आरोप, कहा- बेचा गया था प्रश्नपत्र

Uttarakhand Paper Leak अब इंटरनेशनल इंग्लिश लेग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आइईएलटीएस) परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है। सचिव गिरधारी सिंह रावत ने इंटरनेशनल इंग्लिश लेग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आइईएलटीएस) परीक्षा में धांधली के आरोप को निराधार बताया है।