Move to Jagran APP

Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्‍थर, हादसे में राजस्थान के तीर्थयात्री की हुई मौत; तीन घायल

Uttarakhand News बरसात के मौसम पहाड़ों की यात्रा जानलेवा बनी हुई है। आज रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पहाड़ी से पत्‍थर गिरे। इस हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 03:41 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2022 03:41 PM (IST)
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्‍थर, हादसे में राजस्थान के तीर्थयात्री की हुई मौत; तीन घायल
केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई है।

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन यात्री घायल हो गए है।

loksabha election banner

इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड हाईवे पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के मध्य पैदल चल रहे यात्रियों पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया।

घायलों को स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना में राजस्थान बांसवाड़ा निवासी जयंती लाल खेतरा (50 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, मयूरी (30 वर्ष) पत्नी धर्मेंद्र निवासी अहमदाबाद गुजरात, अवन सिंह पुत्र मीर सिंह उम्र-59 वर्ष निवासी सुरहती, हरियाणा तथा विकास पुत्र वीरचंद्र उम्र-20 वर्ष नेपाल घायल हो गए।

चमोली में चट्ठान गिरने से एक व्‍यक्ति घायल

बदरीनाथ से कर्णप्रयाग की तरफ जा रहे यात्री वाहन ब्रेजा कार के ऊपर बाजपुर चाडा में पहाड़ी से पत्थर गिरे। इस हादसे में विपिन (26 वर्ष) पुत्र नरेंद्र कुमार मयूर बिहार दिल्ली को चोट लगी है। जिसको उसके स्‍वजन प्राइवेट वाहन से कर्णप्रयाग ले गए। इस वाहन में सवार सुमन (58 वर्ष) पत्नी नरेंद्र भी घायल हो गई। उसे नंदप्रयाग भिजवाया गया है। वाहन में सौरभ, नरेंद्र, पिंकी, परी आदि सवार थे, जो सुरक्षित हैं।

रायवाला : नदी नालों में उफान का खतरा बढ़ा, पुलिस अलर्ट मोड पर

देहरादून जनपद में सुबह से हो रही वर्षा के बाद नदी नालों में उफान का खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए रायवाला पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस ने बाढ़ के खतरे वाले साहबनगर, गौहरीमाफी व हरिपुरकलां में वाहन लाउडस्पीकर के जरिए संदेश प्रसारित किया और सावधानी बरतने को कहा। पुलिस ने आम जनता को नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी।

थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के बाद सावधानी बरती जा रही है नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सचेत किया गया है कि वह नदी-नालों का रुख न करें। ऐसा करने से कोई भी अनहोनी हो सकती है। रायवाला क्षेत्र में सौंग नदी से साहबनगर, गौहरीमाफी, ठाकुरपुर तथा बरसाती नाले से हरिपुरकलां में बाढ़ आने का खतरा बना रहता है। हालांकि, अभी नदियों का जलस्तर मामूली रूप से बढ़ा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.