अब विदेशों में भी भारतीय गंगोत्री के गंगाजल से कर सकेंगे आचमन, उत्तराखंड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन की पहल
Uttarakhand News अब गंगोत्री का गंगा जल देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही विदेश तक पहुंचाया जाएगा। उत्तराखंड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिए गए। बैठक में 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand News : उत्तराखंड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन (पीसीयू) अब गंगोत्री का गंगा जल देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही विदेश तक पहुंचाएगी। इसके अलावा सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में पीसीयू के माध्यम से ही स्टेशनरी क्रय की जाएंगी। पीसीयू की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिए गए।
बैठक में 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा
राजपुर रोड स्थित आइसीएम देहरादून में यूनियन के अध्यक्ष रामकृष्ण मेहरोत्रा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक में 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इंस्टीट्यूट आफ कोआपरेटिव मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी।
परिसंपत्तियों एवं निधियों के विभाजन के संबंध में सहमति
इसमें कोआपरेटिव सर्विसेस से संबंधित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे और कोआपरेटिव बैंकों के कर्मचारियों को विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षित किया जाएगा। अध्यक्ष मेहरोत्रा ने कहा कि पीसीयू उत्तराखंड और पीसीयू उत्तर प्रदेश के मध्य परिसंपत्तियों एवं निधियों के विभाजन के संबंध में सहमति बन गई है।
गृह पत्रिका प्रति माह नियमित रूप से प्रकाशित करेगी यूनियन
अब इस मामले को जल्द ही दोनों राज्यों के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में सुलझा लिया जाएगा। यूनियन अपनी गृह पत्रिका प्रति माह नियमित रूप से प्रकाशित करेगी, जिसमें कोआपरेटिव से संबंधित प्रगति रिपोर्ट आलेख होंगे।
15 होनहारों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए दिलवाई जाएगी कोचिंग
यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देश पर गरीब किसानों के 15 होनहार बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग दिलवाई जाएगी। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अंर्तगत धान खरीदने के लिए यूनियन को क्रय केंद्र आवंटित किए जाने पर सहमति बनी।
बोर्ड बैठक में उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, प्रबंध निदेशक मान सिंह सैनी, निदेशक सुभाष रमोला, प्रदीप चौधरी, शांति देवी, ममता मेहरोत्रा, गोपाल सिंह बोरा, सुप्रिया चौहान, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, करणवीर सिंह, चंद्र सिंह थापा आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।