Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown: प्रशासन के सहयोग को लगातार बढ़ रहे कदम, भोजन के 8915 पैकेट बांटे

असहाय और जरूरतमंदों की मदद को विभिन्न संस्थाएं आगे आ रही हैं। प्रशासन ने शुक्रवार को भी संस्थाओं के सहयोग से भोजन के 8915 पैकेट बांटे।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 08:57 PM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 08:57 PM (IST)
Uttarakhand Lockdown: प्रशासन के सहयोग को लगातार बढ़ रहे कदम, भोजन के 8915 पैकेट बांटे
Uttarakhand Lockdown: प्रशासन के सहयोग को लगातार बढ़ रहे कदम, भोजन के 8915 पैकेट बांटे

देहरादून, जेएनएन। लॉकडाउन की स्थिति में असहाय और जरूरतमंदों की मदद को विभिन्न संस्थाएं आगे आ रही हैं। प्रशासन ने शुक्रवार को भी संस्थाओं के सहयोग से भोजन के 8915 पैकेट बांटे। विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राशन की दर्जनों किट भी वितरित की गईं। पुलिस के माध्यम से भी जरूरतमंदों तक राशन और भोजन पहुंचाया गया।

loksabha election banner

शुक्रवार को प्रशासन के सहयोग को आगे आए सामाजिक संगठनों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मंदिर समिति, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री, संजीव गुप्ता मन्नूगंज, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गीताभवन, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, जिनेश सहगल एवं दुर्गा वर्मा, गुरुद्वारा कांवली रोड, दून विवि, अध्यक्ष सर्राफा मंडल, वेस्ट वॉरियर संस्था, हनुमान मंदिर ट्रस्ट, वेलनेस कैटरिंग, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, एल्थम बेकरी शामिल हैं। इन्होंने जरूरतमंदों के लिए प्रशासन को राशन और भोजन उपलब्ध कराया।

यहां बांटे पैकेट

कैंट बोर्ड के पास 650, सुद्धोवाला में 100 भोजन पैकेट और 50 लीटर पेयजल, टिकोला मंदिर सुद्धोवाला में 150, हैप्पी एनक्लेव कैनाल रोड में 70, पटेलनगर चौकी में 1100, दीपनगर में 1200, गोविंदगढ़ में 756, ईदगाह में 720, प्रकाशनगर में 550, लक्ष्मण चौक में 100, चंद्रबनी में 50, निकट डॉटकाली मंदिर गूजर बस्ती 100, चकशाह नगर में 1400, निकट परेड ग्राउंड में 60, बंजारावाला में 170, ब्राह्मणवाला में 65, निरंजनपुर मंडी में 40, तरला अधोईवाला स्थित कबाड़ी बस्ती में 170, इंदिरानगर पुलिस चौकी 500, इंदर रोड में 35, बलबीर रोड में 45, चूना भट्टा में 260 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराए गए।

दून व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपी दो लाख, एक हजार की राशि

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दो लाख, एक हजार रुपये का चेक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से दी गई राशि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से जुटाई गई। इस मौके पर व्यापार मंडल के सदस्य पंकज डिडान, विनीत मिश्र, सुशील अग्रवाल आदि ने यह राशि दी है।

दून हैप्पी मील्स का भी सहयोग

जिला प्रशासन को ऑनलाइन सुविधा दून हैप्पी मील्स की ओर से भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है। इसमें उज्ज्वल को-ऑपरेटिव सोसायटी किशननगर ने 24 अन्नपूर्णा पैकेट और 100 भोजन के पैकेट, दून गढ़वाल ट्रैकर जनकल्याण संघ रिस्पना ने 90 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए।

भूखे पशुओं के लिए सहारा बना आर्ट ऑफ लिविंग

कोरोना महामारी की मार बेजुबान पशुओं पर भी पड़ रही है। सीमित संसाधनों के कारण आमजन खाद्य सामग्री का कम से कम प्रयोग कर रहे हैं। जिससे इन पशुओं को भोजन नहीं मिल पा रहा है। कई लावारिस कुत्ते तो अपना भोजन पाने के लिए रेस्तरां और मांस की दुकानों के बाहर बैठे रहते थे, लेकिन ये सब भी अब बंद हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने पहल की है। संगठन के सदस्य इन लावारिस पशुओं को भोजन उपलब्ध करा ही रहे हैं। साथ ही अन्य लोगों से भी मदद की अपील कर रहे हैं। आर्ट ऑफ लिविंग की राज्य प्रभारी एवं टीचर स्वेता गोलानी ने कहा कि संकट के इस समय में इन बेजुबानों की भी मदद की जानी चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इन पशुओं को बिस्कुट, दूध के पैकेट, कुत्ते का भोजन, मवेशियों के लिए चारा और इन कार्यों में लगे स्वयंसेवकों को आर्थिक मदद करके पुण्य कमाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: मरीजों की सेवा को समर्पित इनका जीवन, रक्तदान भी किया; पढ़ि‍ए पूरी खबर

प्राणी मात्र की सेवा ही ईश्वरीय सेवा: स्वामी वेदांतानंद

हरिद्वार मेंकोरोना संकट के बीच विभिन्न ट्रस्ट, आश्रम, संस्था, समिति आदि अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं। जरूरतमंदों की मदद के लिए भारत सेवाश्रम ट्रस्ट की ओर से गरीबों को लगातार भोजन और राशन वितरण किया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रमुख स्वामी वेदांतानंद ने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा ही इंसानियत और ईश्वरीय सेवा है। इसलिए लोगों को मानव सेवा के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम की ओर से आश्रम के परमाध्यक्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने गरीबों को भोजन कराया। वहीं श्री रामलीला समिति चौक बाजार ज्वालापुर ने गरीबों को भोजन कराने के लिए राम रसोई शुरू की है। इसमें सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस मौके पर सुबोध बंसल, शशिकांत वशिष्ठ, संजय मेहता, अनूप मेहता आदि मौजूद रहे। 

उधर, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक हीप संजय गुलाटी और बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षक रश्मि गुलाटी ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत खाद्य सामग्री के पैकेट अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह को दिए। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने लालढांग क्षेत्र में गरीबों को राशन के पैकेट वितरित किए। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस और मीडिया कर्मियों को मास्क और सेनिटाइजर बांटे। 

इमेक संस्था ने गरीबों को भोजन के पैकेट वितरित किए। इस मौके पर संजीव गुप्ता, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे। जय मां मिशन के परमाध्यक्ष और भारत साधु समाज के पंजाब व जम्मू प्रांत के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी महादेव ने दिहाड़ी मजदूरों को खाने-पीने का सामान बांटा। गुरु कृपा औषधालय के संचालक वैद्य एमआर शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री बांटी।

पुलिस ने धर्मगुरुओं से मांगा सहयोग

लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिस ने अब धर्मगुरुओं से मदद मांगी है। आला अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को पथरी क्षेत्र में एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने सभी धर्मो के धर्मगुरुओं साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने धर्मगुरुओं से सहयोग की अपील की। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने कहा कि धर्मस्थल में भीड़ न लगने दें और ग्रामीणों को लाउडस्पीकर से जागरूक करें। जो लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं, उन्हें समझाकर घरों में रहने की अपील की जाए। जिस गांव में जमाती या कोई बाहरी व्यक्ति आता है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ऐसे व्यक्तियों की सूचना न देने और छुपाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग के दौरान पुलिस ने शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा। बैठक में गांव धनपुरा, फेरुपुर, अम्बुवाला, पदार्था, शाहपुर, बादशाहपुर, घिससुपुरा, चांदपुर के धर्मगुरु मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: Positive India: उप नगर आयुक्त और अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट को दिया गया कोरोना वारियर का खिताब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.