होम स्टे नियमावली में बदलाव करने जा रही उत्तराखंड सरकार, मंत्री सतपाल महाराज ने यूटीडीबी को दिए निर्देश
Home Stay Rules उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए होम स्टे योजना की नियमावली में बदलाव करने का फैसला किया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस सिलसिले में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद को निर्देश दिए हैं। अब होम स्टे में अधिकतम 12 कक्ष हो सकेंगे। इस कदम से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटकों को बेहतर आवासीय सुविधा मिलेगी।
पर्यटकों के लिए आवासीय सुविधा में बढ़ोतरी
राज्य में पंजीकृत होम स्टे
-
जिला, संख्या -
नैनीताल, 928 -
देहरादून, 765 -
पिथौरागढ़, 752 -
उत्तरकाशी, 713 -
चमोली, 658 -
टिहरी, 453 -
रुद्रप्रयाग, 284 -
पौड़ी, 262 -
बागेश्वर, 203 -
अल्मोड़ा, 202 -
चंपावत, 159 -
ह रिद्वार, 84 -
ऊधम सिंह नगर, 05