Move to Jagran APP

Uttarakhand Foundation Day: 20 सालों में की अच्छी प्रगति, 10 फीसद की रफ्तार से बढ़ी राज्य की आर्थिकी

आर्थिक आंकड़ों पर गौर करें तो 20 वर्षों में उत्तराखंड ने अच्छी प्रगति की है। वर्तमान में राज्य की आर्थिकी का आकार 199.72 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। बीते वर्षों में इसमें सालाना वृद्धि दर 10 फीसद से ज्यादा रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 09 Nov 2020 07:10 AM (IST)Updated: Mon, 09 Nov 2020 07:10 AM (IST)
Uttarakhand Foundation Day: 20 सालों में की अच्छी प्रगति, 10 फीसद की रफ्तार से बढ़ी राज्य की आर्थिकी
10 फीसद की रफ्तार से बढ़ी राज्य की आर्थिकी।

देहरादून, राज्य ब्यूरो। Uttarakhand Foundation Day आर्थिक आंकड़ों पर गौर करें तो 20 वर्षों में उत्तराखंड ने अच्छी प्रगति की है। वर्तमान में राज्य की आर्थिकी का आकार 199.72 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। बीते वर्षों में इसमें सालाना वृद्धि दर 10 फीसद से ज्यादा रही है। औसतन प्रति व्यक्ति आमदनी में वर्ष 2019-20 में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5.98 फीसद का इजाफा हुआ है। इसके बावजूद आम आदमी की सेहत को अच्छा रखने की चुनौती सरकार के सामने है। 

loksabha election banner

कोरोना काल को छोड़ दें तो स्वास्थ्य पर बजट का सात फीसद भी खर्च नहीं हो पा रहा है। राज्य की आर्थिकी के प्रमुख घटकों राज्य सकल घरेल उत्पाद (जीएसडीपीं) और प्रति व्यक्ति आमदनी के मामले में राष्ट्रीय औसत की तुलना में उत्तराखंड का प्रदर्शन अच्छा है। तकरीबन हर साल में इसमें वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि विकास दर में बीते दो-तीन वर्षों से गिरावट देखने को मिल रही है। बावजूद इसके उत्तराखंड में 2018-19 की तुलना में 2019-20 में प्रति व्यक्ति आमदनी में 5.98 फीसद की बढोतरी हुई।

सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,91,450 रुपये से बढ़कर 2,02,895 रुपये होने का अनुमान है। राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि, बागवानी, पशुपालन, वन, खनन, विनिर्माण, व्यापार, होटल, रेस्टोरेंट व अन्य सेवा क्षेत्रों पर निर्भर है। इन क्षेत्रों के उतार-चढ़ाव का असर अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई देता है। अर्थव्यवस्था के तीन क्षेत्रों में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र का करीब 51 फीसद से ज्यादा है। अन्य क्षेत्रों में प्राथमिक का सबसे कम करीब 19 फीसद तो द्वितीयक क्षेत्र का 28 फीसद तक है। 

राज्य बनने के बाद केंद्र से मिले औद्योगिक पैकेज ने अर्थ व्यवस्था के लिए बूस्टर डोज का काम किया। राज्य में मौजूद 327 बड़ी औद्योगिक इकाइयों में 37894 करोड़ का पूंजी निवेश हुआ, जबकि 1,11,221 व्यक्तियों को रोजगार मिला। इसी तरह कुछ 63665 छोटे व मध्यम उद्योगों में 13393 करोड़ पूंजी लगी। इस क्षेत्र में रोजगार पाने वालों का आंकड़ा 3,19,212 है। वर्तमान सरकार ने इन्वेस्टर समिट के रूप में जो पहल की, वह परवान चढ़ी तो नए उद्योगों के बूते राज्य में रोजगार के सैकड़ों अवसर भी बढ़ने तय हैं। साथ ही भविष्य में आर्थिकी पर भी इसका असर पड़ना तय है। 

राज्य की आर्थिक विकास दर: (प्रतिशत में)

वर्ष,     उत्तराखंड,  भारत

2012-13, 7.27,  5.46

2013-14, 8.47,  6.39

2016-17, 9.83,  7.11

2018-19, 5.80,  6.10

2019-20, 4.30,  4.20

यह भी पढ़ें: आगे की चुनौतियां: आग का दरिया है और तैर कर जाना है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.