Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड वन दारोगा भर्ती धांधली : कोचिंग संचालक गिरफ्तार, हरिद्वार में कराता था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

Uttarakhand Forest Inspector Bharti Scam वन दारोगा भर्ती मामले में एसटीएफ ने हरिद्वार के कोचिंग संचालक सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। इस भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा कराई गई थी। एसटीएफ इस मामले में अब तक तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

By Soban singhEdited By: Nirmala BohraPublished: Sat, 01 Oct 2022 10:47 AM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 10:47 AM (IST)
उत्‍तराखंड वन दारोगा भर्ती धांधली : कोचिंग संचालक गिरफ्तार, हरिद्वार में कराता था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
Uttarakhand Forest Inspector Bharti Scam: कोचिंग संचालक गिरफ्तार। File Photo

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Forest Inspector Bharti Scam: वन दारोगा भर्ती मामले में एसटीएफ ने हरिद्वार के कोचिंग संचालक सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को नकल कराई थी।

loksabha election banner

आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में रायपुर थाने में आठ आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। एसटीएफ इस मामले में अब तक तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

2021 में हुई वन दारोगा भर्ती में हुई धांधली

यूकेएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच के दौरान वर्ष 2021 में हुई वन दारोगा भर्ती में भी धांधली का पता चला। इस भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा कराई गई थी। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ अभ्यर्थियों ने एक ही लागइन से परीक्षा दी है। इनमें कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान पहले आधे घंटे या अंतिम आधे घंटे में पेपर पूरा कर लिया।

मुकदमे को रायपुर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया

संदेह होने पर एसटीएफ ने साइबर थाने में आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया कराया, लेकिन बाद में विधिक राय ली गई तो इसमें आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं हो सकती थी। ऐसे में इस मुकदमे को रायपुर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया।

आठ व्यक्तियों को नामजद किया गया

इसमें सचिन कुमार निवासी तेलीवाला, शिवदासपुर, हरिद्वार समेत आठ व्यक्तियों को नामजद किया गया। एसटीएफ ने शुक्रवार को कोचिंग संचालक सचिन कुमार को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। सचिन हरिद्वार में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां कराता था।

कौन सा अभ्यर्थी कहां बैठकर पेपर दे रहा दलालों को थी जानकारी

उसने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उसे केवल इतना पता था कि कौन सा अभ्यर्थी कहां बैठकर पेपर दे रहा है। यही जानकारी उसने दलालों को दी थी। परीक्षा केंद्र पर भी वह नकल कराते वक्त मौजूद था। इसके लिए उसे मोटी रकम मिली थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.