Move to Jagran APP

Haridwar News : मिक्सचर मशीन चोरी करने वाला देहरादून का कबाड़ी गिरफ्तार

पुलिस ने मिक्सचर मशीन चोरी करने वाले देहरादून के एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अमानतगढ़ में पेट्रोल पंप के सामने एक खाली प्लाट से मिक्सचर मशीन चोरी की थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपित तक पहुंची।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 20 May 2022 05:17 PM (IST)Updated: Fri, 20 May 2022 05:17 PM (IST)
Haridwar News : मिक्सचर मशीन चोरी करने वाला देहरादून का कबाड़ी गिरफ्तार
पुलिस ने मिक्सचर मशीन चोरी करने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सूत्र, कलियर (हरिद्वार): पुलिस ने मिक्सचर मशीन चोरी करने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मिक्सचर मशीन भी बरामद कर ली है। सहारनपुर जनपद के सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ निवासी अब्दुला ने बुग्गावाला थाना पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि उसकी मिक्सचर मशीन अमानतगढ़ में पेट्रोल पंप के सामने एक खाली प्लाट से 18 मई को चोरी हो गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी।

loksabha election banner

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिससे कुछ अहम सुराग हाथ लगे। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने पुलिस टीम के साथ मिलकर देहरादून में कबाड़ी का गोदाम चला रहे अरशद निवासी ग्राम बेहड़ा सादा, थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर, उप्र को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित अरशद ने बताया कि उसने अपने भाई अहसान और चाचा सूफियान के साथ मिलकर चोरी की वारदात की थी। वह मैक्स पिकअप वाहन में मिक्सचर मशीन लादकर ले गए थे।

उन्होंने लक्सर में अपने एक परिचित के यहां इसे खड़ी की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मिक्सचर मशीन भी बरामद कर ली। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

रुड़की: संगठन ने बिल्डरों के खिलाफ एसडीएम से की शिकायत

दलित मुस्लिम पिछड़ा वर्ग एकता संगठन समिति के अध्यक्ष सोमपाल ङ्क्षसह न्याल की ओर से उप जिलाधिकारी को गई शिकायत में बताया कि रहमतपुर गांव में कुछ बिल्डर ने कृषि भूमि पर बड़े पैमाने पर भवन बनाने का काम किया जा रहा है। यदि उनको रोकने की कोशिश की जाती है तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। कई बार इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई है। समिति के पदाधिकारियों ने मांग उठाई कि पूरे मामले की जांच करने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

झबरेड़ा: मदरसे की बाइक चोरी

भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव खेलपुर निवासी मोहम्मद नसीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कस्बा झबरेड़ा स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया हिफजुल कुरान को दान में बाइक मिली थी। इस बाइक को गली के बाहर खड़ा किया गया था। किसी समय चोरों ने इस बाइक को चोरी कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.