Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में बुधवार को मिले कोरोना के 53 नए मामले, एक संक्रमित की हुई मौत
Uttarakhand Coronavirus News आज बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 53 नए मामले मिले हैं जबकि 63 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज कोरोना से हरिद्वार जनपद में स्थित बीएचईएल अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus News उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 53 नए मामले मिले, जबकि 63 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से हरिद्वार स्थित बीएचईएल अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 2.96 प्रतिशत रही है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 327 है। देहरादून में सबसे अधिक 121 व नैनीताल में 118 सक्रिय मामले हैं।
नैनीताल में मिले सबसे अधिक 29 लोग कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 1792 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें 1739 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नैनीताल में सबसे अधिक 29 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
छह जिलों में नहीं मिला कोरोना संक्रमण का नया मामला
इसके अलावा देहरादून में 17, ऊधमसिंह नगर व टिहरी में दो-दो, हरिद्वार, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है।
1692 सैंपल कोरोना जांच को भेजे
इधर, विभिन्न जिलों से 1692 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए। प्रदेश में इस साल कोरोना के 103589 मामले आए हैं। इनमें से 99196 (95.76 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से इस साल 324 मरीजों की मौत भी हुई है।
साहिया : ग्रामीणों का जांचा स्वास्थ्य
नागथात रेडक्रास अस्पताल में स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय धर्मावाला की ओर से लगाए गए निश्शुल्क शिविर में पचास से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया और बीमारी होने पर दवा वितरित की।
शिविर में आसपास के दर्जनों गांवों के बुजुर्ग, महिला, पुरुष पहुंचे। शिविर में 50 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर शुगर टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच की गई। सभी मरीजों को निश्शुल्क दवा भी दी गई।
स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के सचिव डा. अनुज सिंघल का कहना है कि दूरस्थ गांवों में अस्पताल की तरफ से कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व माख्टी पोखरी, जुडडो में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में डा. दीपक सिन्हा, फार्मेसिस्ट सूरज डबराल, सुंदर सिंह, काजल जोशी, सुशील, रवि आदि मौजूद रहे।