जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है, वो चिंता बढ़ाने वाला है। अचानक मामलों में बढ़ोतरी से सरकरा के साथ ही आम जन भी टेंशन में आ चुका है। राज्य में फिलवक्त 3254 मामले सक्रिय हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून जिले में हैं। यहां अब तक 114675 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में जरूरत है कि लोग जागरूक हो और कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूर करें।
उत्तराखंड में अब तक आए 349473 मामले
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 349473 हो गया है। हालांकि, इनमें से 332173 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में अभी 3254 एक्टिव केस हैं, जबकि 7423 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6622 कोरोना संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।
उत्तराखंड में कल कोरोना के 1560 नए मामले मिले हैं, जबकि संक्रमण दर 10.26 प्रतिशत रही है। देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा 537 लोग की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यहां संक्रमण दर 16 प्रतिशत पहुंच गयी है। नैनीताल में 404 मामले, संक्रमण दर 26 प्रतिशत रही है। वहीं,हरिद्वार में भी कोरोना के 303 नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण दर 11 प्रतिशत रही है। राज्य में एक जनवरी को कोरोना के 118 मामले आए थे।उस हिसाब से संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा (1560) 13 गुना बढ गया है। वहीं, गत वर्ष 29 मई के बाद एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की ये सर्वाधिक संख्या है। तब एक दिन में 1687 मामले रिपोर्ट हुए थे।
जानिए किस जिले में कितने मामले
जिला कोरोना के मामले
अल्मोड़ा 12356
बागेश्वर 5809
चमोली 12278
चंपावत 7755
देहरादून 114675
हरिद्वार 52281
नैनीताल 40331
पौड़ी गढ़वाल 18039
पिथौरागढ़ 10425
रुद्रप्रयाग 8820
टिहरी गढ़वाल 15908
यूएस नगर 38185
उत्तरकाशी 12610
यह भी पढ़ें- जानिए क्या है उत्तराखंड की नई कोविड गाइडलाइन, जिसका पालन करवाना बड़ी चुनौती
a