Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में पहली बार तीन हजार से ज्यादा मामले, एक दिन में सर्वाधिक 3012 लोग संक्रमित

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Apr 2021 08:37 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर और घातक होती जा रही है। न केवल नए मरीज बल्कि कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 3012 नए मामले मिले हैैं। ये एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैैं।

    Hero Image
    Uttarakhand Coronavirus Update उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर और घातक होती जा रही है। न केवल नए मरीज बल्कि कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 3012 नए मामले मिले हैैं। ये एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैैं। इससे पहले 17 अप्रैल को प्रदेश में 2757 लोग संक्रमित मिले थे। इधर, कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत भी हुई है। महामारी के इस दौर में कोरोना संक्रमितों की मौत का यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। पिछले बीस दिन में 202 लोग इस बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 28024 सैैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिसमें 25012 सैैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सैैंपल पॉजिटिविटी रेट मंगलवार को 10.75 फीसद रहा है। देहरादून में सबसे अधिक 999 लोग संक्रमित मिले हैैं। हरिद्वार में 796,ऊधमसिंहनगर में 565, नैनीताल में 258 व टिहरी गढ़वाल में 137 लोग संक्रमित मिले हैैं। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 80, अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, पिथौरागढ़ व चंपावत में 28-28, चमोली में 24, रूद्रप्रयाग में 12 और उत्तरकाशी में छह व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इधर, विभिन्न जिलों में 743 मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं। 

    यह भी पढ़ें-Containment Zone In Dehradun: दून में बने सात नए कंटेनमेंट जोन, तीन समाप्त

    बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में एक लाख 29 हजार 205 लोग संक्रमित मिले हैैं। जिनमें एक लाख तीन हजार 633 स्वस्थ हो गए हैैं। राज्य में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच एक्टिव केस बढ़कर 21014 पहुंच गए हैैं। यह एक्टिव केस का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 1919 मरीजों की मौत भी हुई है। जबकि 2639 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैैं। 

    यह भी पढ़ें- Covid 19 Vaccination: विशेषज्ञों का मत, बेझिझक लगवाएं वैक्सीन; न रखें कोई भ्रम

     

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें