Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में 35 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1540 नए मामले आए सामने

Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है। बुधवार को प्रदेश में 1540 नए मामले सामने आए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Wed, 16 Sep 2020 08:14 AM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2020 11:20 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में 35 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1540 नए मामले आए सामने
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में 35 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1540 नए मामले आए सामने

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। बुधवार को 1540 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक 429 देहरादून से हैं। इसके अलावा 363 हरिद्वार, 246 ऊधमसिंहनगर, 118 नैनीताल, 97 अल्मोड़ा, 84 बागेश्वर, 55 पिथौरागढ़, 51 पौड़ी गढ़वाल, 47 उत्तरकाशी, 31 चमोली, 12 टिहरी गढ़वाल और सात रुद्रप्रयाग से हैं। वहीं, 1192 लोग ठीक हुए हैं, जबकि नौ की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35947 हो गई है। हालांकि, इनमें से 24277 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 11068 केस एक्टिव हैं, जबकि 447 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 155 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।   

loksabha election banner

रुड़की नगर निगम के सफाई नायक की ऋषिकेश एम्स में मौत 

रुड़की नगर निगम के सफाई नायक की ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई है। तीन दिन पहले उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से नगर निगम भी बंद है। नगर निगम की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि बीती रात ऋषिकेश एम्स में भर्ती सफाई नायक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत से नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक व्याप्त है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब से कुल 11580 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 10189 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सर्वाधिक 421 लोग संक्रमित मिले हैं। साथ ही, ऊधमसिंह नगर में 318, नैनीताल में 226 और हरिद्वार में 219 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। उत्तरकाशी में 51, पौड़ी गढ़वाल में 38, टिहरी गढ़वाल में 31, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 27 और चंपावत में 23 नए मामले आए हैं। वहीं चमोली में भी सात लोग संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 34407 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 67.09 फीसद यानी 23085 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 10732 एक्टिव केस हैं, जबकि 145 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

1008 मरीज डिस्चार्ज 

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच अब हर दिन बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। मंगलवार को भी अलग-अलग अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 1008 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के प्राइमरी कॉन्टेक्ट वाले सभी व्यक्तियों की होगी सैंपलिंग

आठ मरीजों की मौत 

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को भी आठ मरीजों की मौत हुई है। अब राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 440 पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में 29 हजार के पार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 995 नए मामले आए सामने


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.