Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 1005 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत

Uttarakhand Coronavirus News Update कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को भी 1005 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सबसे अधिक 336 देहरादून से हैं। वहीं 976 ठीक हुए हैं जबकि 11 संक्रमितों की मौत हुई है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Wed, 30 Sep 2020 07:45 AM (IST)Updated: Wed, 30 Sep 2020 11:12 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 1005 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत
मंगलवार को भी प्रदेश में 1413 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं।रिकवरी रेट अस्सी फीसद पहुंच गया है।

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को भी 1005 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 336 देहरादून से हैं। इसके अलावा 133 हरिद्वार, 112 नैनीताल, 65 पौड़ी गढ़वाल, 61 चमोली, 59 टिहरी गढ़वाल, 58 ऊधमसिंहनगर, 54 चंपावत, 41 उत्तरकाशी, 26 बागेश्वर, 24 पिथौरागढ़, 20 अल्मोड़ा और 16 रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं। वहीं, 976 ठीक हुए हैं, जबकि 11 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 49000 तक पहुंच गया है। हालांकि, इनमें से 39035 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 9111 केस एक्टिव हैं, जबकि 611 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 243 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।   

loksabha election banner

एसटीएच में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत

डॉ. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि हल्द्वानी निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्हें बीपी, किडनी की दिक्कत थी और कोरोना संक्रमित भी थे। इसके अलावा नौकुचियाताल भीमताल निवासी 37 वर्षीय मरीज डायबिटीज, निमोनिया, छाती में पानी भरने समेत कई बीमारियां से ग्रस्त था। कोरोना संक्रमित भी पाया गया था। बुधवार को उनकी मौत हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के निजी व सरकारी लैब से 9580 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9087 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 174 लोग संक्रमित मिले हैं। टिहरी में 65 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। ऊधमङ्क्षसह नगर व उत्तरकाशी में 60-60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार में 53, नैनीताल में 47, उत्तरकाशी में 40, पिथौरागढ़ व चंपावत में 15-15, चमोली में 13, बागेश्वर में छह, रुद्रप्रयाग में चार व अल्मोड़ा में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले पर हुई रैपिड सेंपलिंग

अब तक 592 की मौत 

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अगस्त अंत तक जहां 269 मरीजों की मौत हुई थी, सितंबर खत्म होते-होते मरने वालों का आंकड़ा 592 पहुंच गया है। पिछले 29 दिन में सवा तीन सौ लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 11 मरीजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 684 नए मामले आए, 13 संक्रमित मरीजों की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.