Move to Jagran APP

उत्तराखंड पर भारी गुजरे पिछले दो सप्ताह, 41 फीसद मौत भी इसी दौरान

उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक हुए साठ सप्ताह बीत गए हैं। इस दौरान राज्य ने तमाम उतार चढ़ाव देखे हैं पर बीते दो सप्ताह संक्रमण के लिहाज से राज्य पर भारी पड़े हैं क्योंकि कोरोना के अब तक के मामलों में 38 फीसद इन दो सप्ताह में आए हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 07:34 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 10:33 PM (IST)
उत्तराखंड पर भारी गुजरे पिछले दो सप्ताह, 41 फीसद मौत भी इसी दौरान
उत्तराखंड पर भारी गुजरे पिछले दो सप्ताह, 41 फीसद मौत भी इसी दौरान।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक हुए साठ सप्ताह बीत गए हैं। इस दौरान राज्य ने तमाम उतार चढ़ाव देखे हैं, पर बीते दो सप्ताह संक्रमण के लिहाज से राज्य पर भारी पड़े हैं, क्योंकि कोरोना के अब तक के मामलों में 38 फीसद इन दो सप्ताह में आए हैं। यही नहीं 41 फीसद मौत भी इसी दौरान हुई हैं, मरीज व मौत का आंकड़ा जिस तेजी से बढ़ा है, उससे जाहिर है कि हालात किस कदर भयावह हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सप्ताह संक्रमण दर भी 24.33 फीसद रही है। यानी जांच कराने वाले हर चार व्यक्तियों में एक संक्रमित मिला है।

loksabha election banner

जांच में दिख रही सुस्ती

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। पर स्थिति इससे ठीक उलट बनी हुई है। कोरोना के आंकड़ों का अध्ययन कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि प्रदेश में संक्रमण दर बढ़ते खतरे का संकेत दे रही है। इस सबके बावजूद सिस्टम की सुस्ती समझ से परे हैं। 60 वें सप्ताह (2-8 मई) राज्य में 2,15,281 जांच की गई हैं। यह पिछले पांच सप्ताह में न्यूनतम जांच हैैं। 59 वें सप्ताह की तुलना में भी 62,925 जांच कम की गई हैं, जिस तरह की स्थिति है सरकार को कोरोना की रोकथाम के लिए अब कई ज्यादा प्रयास करने होंगे।

मामले

4-10 अप्रैल:5765

11-17 अप्रैल:13924

18-24 अप्रैल:26030

25 अप्रैल-1 मई:38581

2 मई-8 मई:52369

संक्रमण दर

4-10 अप्रैल:2.41

11-17 अप्रैल:4.9

18-24 अप्रैल:11

25 अप्रैल-1 मई:13.87

2 मई-8 मई:24.33

मौत

4-10 अप्रैल:27

11-17 अप्रैल:104

18-24 अप्रैल:246

25 अप्रैल-1 मई:629

2 मई-8 मई:817

जांच

4-10 अप्रैल:239522

11-17 अप्रैल:284288

18-24 अप्रैल:236656

25 अप्रैल-1 मई:278206

2 मई-8 मई:215281

यह भी पढ़ें- देहरादून में आठ दिन में 51 फीसद बढ़ा संक्रमण, एक मई को कोरोना के 2266 मामले किए गए थे दर्ज

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.