Move to Jagran APP

उत्तराखंड में चुनावी मोड में आई कांग्रेस, संगठन को किया मुस्तैद

Uttarakhand Assembly Election 2022 उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी ने अपने सांगठनिक जिलों की कमान प्रदेश उपाध्यक्षों और महामंत्रियों को सौंपी है जबकि 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश सचिवों को प्रभारी बनाया गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 01:47 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 01:47 PM (IST)
उत्तराखंड में चुनावी मोड में आई कांग्रेस, संगठन को किया मुस्तैद
उत्तराखंड में चुनावी मोड में आई कांग्रेस, संगठन को किया मुस्तैद।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Assembly Election 2022  उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी ने अपने सांगठनिक जिलों की कमान प्रदेश उपाध्यक्षों और महामंत्रियों को सौंपी है, जबकि 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश सचिवों को प्रभारी बनाया गया है। ये प्रभारी सांगठनिक गतिविधियों की निरंतर सक्रियता पर नजर रखेंगे। यही नहीं पार्टी अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, बंगाली समुदाय और प्रकोष्ठवार भी प्रभारियों की नियुक्ति की है। मकसद साफ है कि प्रदेश और जिलों से लेकर ब्लाकों और बूथ स्तर पर पार्टी को सीधे जनता के साथ जोड़ा जाए।

loksabha election banner

प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत की काट के लिए कांग्रेस संगठन को निचले स्तर तक मजबूत और सक्रिय करने की मुहिम में जुट गई है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को अब जिलों से लेकर ब्लाक और विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर वर्ग, तबका और समुदाय पर खास फोकस किया जा रहा है। इसमें लापरवाही न बरती जाए, इसके लिए समुदायवार भी प्रभार सौंपे जा चुके हैं।

पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को कार्यक्रम मानीटरिंग, महामंत्री विजय सारस्वत को सेवादल, पृथ्वीपाल सिंह चौहान व लक्ष्मी राणा को महिला कांग्रेस, आर्येंद्र शर्मा को सदस्यता अभियान कमेटी, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई, नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा को अल्पसंख्यक समुदाय, ममता हल्दर को बंगाली समुदाय, गोविंद सिंह बिष्ट को विधि प्रकोष्ठ, रामयश सिंह अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी बनाए गए हैं। पार्टी की रणनीति अपने महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों की सक्रियता बढ़ाने की है। इसके अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी को पौड़ी जिला (संगठनात्मक), रणजीत सिंह रावत को उधमसिंहनगर, महेंद्र पाल सिंह को हरिद्वार, मयूख महर को बागेश्वर, विजयपाल सजवाण को टिहरी, विक्रम सिंह नेगी को उत्तरकाशी और मदन सिंह बिष्ट को देहरादून जिले का प्रभारी बनाया गया है। 

गणेश गोदियाल चमोली, सूर्यकांत धस्माना कोटद्वार (संगठनात्मक) हेमंत बगड़वाल अल्मोडा, जया बिष्ट पिथौरागढ़, सरोजनी कैंत्यूरा रूद्रप्रयाग, सरबरयार खान नैनीताल, नारायण पाल चम्पावत, पृथ्वीपाल सिंह चौहान महिला कांग्रेस का दायित्व संभालेंगे।महामंत्री विजय सारस्वत नैनीताल जिले का प्रभारी बनाया गया। प्रो. जीतराम बागेश्वर, संजय पालीवाल काशीपुर महानगर और मनमोहन सिंह मल्ल, उत्तरकाशी, भुवन कापड़ी पिथौरागढ़, याकूब सिद्दीकी रुड़की, इकबाल भारती चंपावत, राजपाल खरोला देवप्रयाग, गोदावरी थापली कोटद्वार (पौड़ी), ताहिर अली हरिद्वार ग्रामीण, यशपाल राणा, जिला परवादून (देहरादून), बाल किशन डीडीहाट के प्रभारी बनाए गए हैं। 

पीके अग्रवाल रूड़की महानगर, महेश शर्मा उधमसिंहनगर, राजेंद्र शाह रुद्रप्रयाग्र अतोल रावत टिहरी, पुष्कर जैन देहरादून महानगर, हिमांशु गावा हरिद्वार महानगर, प्रदीप तिवाड़ी चमोली, हरीश पनेरू हल्द्वानी महानगर, घनानंद नौटियाल पुरोला (उत्तरकाशी) का प्रभार संभालेंगे। नवीन जोशी पौडी, श्रीमती ममता हल्दर बंगाली समुदाय, हरिकृष्ण भट्ट जिला पछुवादून (देहरादून), गोविंद सिंह बिष्ट रुद्रपुर महानगर, ललित फर्स्वाण रानीखेत, हेमेश खर्कवाल अल्मोड़ा का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश सचिवों को 70 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बोले, उत्तराखंड में सामूहिक नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे अगले चुनाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.