Move to Jagran APP

कप्तान उन्मुक्त चंद हुए चोटिल, उत्तराखंड की टीम को लग सकता है झटका

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम में शामिल गेस्ट प्लेयर व कप्तान उन्मुक्त चंद को गंभीर चोट लगी है।

By BhanuEdited By: Published: Mon, 28 Oct 2019 10:03 AM (IST)Updated: Mon, 28 Oct 2019 08:28 PM (IST)
कप्तान उन्मुक्त चंद हुए चोटिल, उत्तराखंड की टीम को लग सकता है झटका
कप्तान उन्मुक्त चंद हुए चोटिल, उत्तराखंड की टीम को लग सकता है झटका

देहरादून, जेएनएन। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम में शामिल गेस्ट प्लेयर व कप्तान उन्मुक्त चंद को गंभीर चोट लगी है। अगर उन्मुक्त चार नवंबर से पहले फिट नहीं होते हैं तो उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ेगा। उत्तराखंड की टीम को आठ नवंबर से विशाखापट्टनम में मैच खेलने हैं।

loksabha election banner

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि आठ नवंबर से विशाखापट्टनम में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए उत्तराखंड की टीम व सपोर्टिग स्टॉफ का चयन किया गया है। बताया कि टीम जल्द विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी।

उन्मुक्त की एड़ी में फ्रेक्चर 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि कप्तान उन्मुक्त चंद की एड़ी में फ्रेक्चर है। फिजियो टीम काम कर रही है। अगर उन्मुक्त चार नवंबर तक फिट हो जाते हैं तो वह टीम में शामिल रहेंगे।

यह टीम खेलेगी टूर्नामेंट 

उन्मुक्त चंद, तनमय श्रीवास्तव, करनवीर कौशल, अवनीश सुधा, आर्य सेठी, वैभव पंवार, सौरभ रावत, दीक्षांसू नेगी, दीपक धपोला, धनराज शर्मा, प्रदीप चमोली, आकाश मंडवाल, राहिल एस शाह, मयंक मिश्र, हिमांशु बिष्ट।

स्टेंडबाई : आशीष जोशी, आदित्य सेठी, सन्नी राणा, शिवम खुराना, हरजीत सिंह।

सपोर्टिग स्टॉफ : टीम में बतौर मैनेजर कुमार थापा, हैड कोच गुरशरण सिंह, गेंदबाजी कोच आशीष जैदी, ट्रेनर प्रशांत पुजारा, फिजियो डैनी परेरा, वीडियो एनालिस्ट करन धवन को शामिल किया गया है।

उत्तराखंड अंडर-23 टीम में 15 सदस्य टीम चयनित

बीसीसीआइ के घरेलू सत्र सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की अंडर-23 टीम का चयन किया गया है। पंद्रह सदस्य टीम के साथ छह खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में शामिल किया गया है। 

एक नवंबर से देहरादून के मैदानों पर सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट खेला जाना है। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया गया है। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड अंडर-23 टीम में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है, इसके अलावा छह खिलाड़ी स्टैंडबाई में हैं।

बताया कि टीम में शामिल हर्षित बिष्ट उत्तराखंड सीनियर टी-20 टीम में उन्मुक्त चंद की जगह शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा पहले दो मैच के बाद अवनीष सुधा, हिमांशु बिष्ट व प्रदीप चमोली की जगह सन्नी कश्यप, चेतन रतूड़ी व विकास को टीम में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की राह में पांच सितारा होटल बना रोड़ा

ये है टीम

अजीज सिंह रावत, शौभित सरेन, राजेश तंगड़ी, आर्यन शर्मा, अवनीष सुधा / सन्नी कश्यप, हर्षित बिष्ट / अभिनव बिष्ट, हिमांशु बिष्ट / चेतन रतूड़ी, विजय शर्मा, प्रदीप चमोली / विकास, अग्रिम तिवारी, निखिल पुंडीर, निखिल कोहली, दिनेश पंवार, हरमन सिंह, शिवम एम उपाध्याय।

स्टैंडबाई : तुषार सकलानी, विशाल डंगवाल, प्रियांक सिंह, क्षितिज तिवारी, विशाल कश्यप, जगमोहन नागरकोटि। 

सपोर्टिग स्टाफ: टीम के साथ बतौर मैनेजर अजरुन सिंह नेगी, कोच वी वेंकेटरम, ट्रेनर वकार अहमद, फिजियो देशराज सिंह चौहान को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: बीसीसीआइ उपाध्यक्ष महीम वर्मा बोले, उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देना प्राथमिकता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.