Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Election 2022: आप की विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण होगा शुरू, जानें- कब कहां निकाली जाएगी यात्रा

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Thu, 02 Dec 2021 09:58 AM (IST)

    आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। वहीं आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    आप की विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण आज से।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhad Assembly Elections 2022 आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। वहीं, आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वह यहां चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि आप प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण गुरुवार से कुमाऊं व गढ़वाल के आठ विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो रहा है। प्रदेश प्रभारी दो दिसंबर को रामनगर पहुंचेंगे। यहां कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में विजय शंखनाद यात्रा निकालेंगे। इसके बाद तीन दिसंबर को सोमेश्वर विधानसभा, चार दिसंबर को द्वाराहाट व सल्ट विधानसभा, पांच दिसंबर को गढ़वाल मंडल की विकासनगर विधानसभा में यात्रा निकालेंगे।

    आज हल्द्वानी में जनसंवाद करेंगे इमरान हुसैन

    आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन गुरुवार से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान इमरान कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे। इसकी शुरुआत हल्द्वानी से होगी। इसके बाद शाम को जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आम जन से संवाद करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को गढ़वाल मंडल की पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा में जनता को संबोधित करेंगे।

    कैंट और मसूरी विस की जनता से मिले राजेंद्र गौतम

    आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को देहरादून कैंट विधानसभा और मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकत्र्ताओं व जनता से संवाद किया। कैंट के प्रेमनगर में राजेंद्र गौतम ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके बाद मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जोहड़ी गांव में राजेंद्र गौतम ने आमजन को आम आदमी पार्टी की नीतियों से रूबरू कराया।

    यह भी पढ़ें- देवभूमि में पीएम मोदी 8600 करोड़ के दिल्ली-दून आर्थिक गलियारे की रेखेंगे नींव, देंगे ये सौगात भी