Move to Jagran APP

उमेश पहलवान बने वसंतोत्सव दंगल के चैंपियन Rishikesh News

ऋषिकेश वसंतोत्सव की दंगल प्रतियोगिता में पानीपत के उमेश पहलवान लगातार तीसरी बार ओवरऑल चैंपियन बने। पहलवानों के ऊपर इनामों की खूब बरसात हुई।

By BhanuEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 02:35 PM (IST)Updated: Sat, 01 Feb 2020 02:35 PM (IST)
उमेश पहलवान बने वसंतोत्सव दंगल के चैंपियन Rishikesh News
उमेश पहलवान बने वसंतोत्सव दंगल के चैंपियन Rishikesh News

ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश वसंतोत्सव की दंगल प्रतियोगिता में पानीपत के उमेश पहलवान लगातार तीसरी बार ओवरऑल चैंपियन बने। पहलवानों के ऊपर इनामों की खूब बरसात हुई। 

loksabha election banner

शहीद अमित सेमवाल स्मारक अमित ग्राम में दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहलवानों ने अखाड़े में दमखम दिखाया। दंगल में रुड़की, हरियाणा, मेरठ, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, मुजफ्फरनगर, उत्तराखंड, धामपुर, नगीना, जयपुर, बरेली, पानीपत, अंबाला, मध्य प्रदेश, हरदोई, गवालियर, मुरैना, नेपाल, बागपत, जालंधर, चंडीगढ़ आदि के पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों को खूब रोमांचित किया। 

दंगल प्रतियोगिता में कुल 50 कुश्तियां हुई, जिसमें विभिन्न स्थानों से आए 100 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के तहत सबसे ज्यादा कुश्तियां जीतने पर पहलवान उमेश को चैंपियन घोषित किया। इसके अलावा ईनामी कुश्ती के तहत पानीपत के उमेश पहलवान व अशोक पहलवान के बीच हुई सबसे महंगी 11 हजार की कुश्ती बेहद रोमांचक रही। करीब आधा घंटे तक चली कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई। 

वहीं प्रदीप शास्त्री, चांद मोहम्मद व अली पहलवान दंगल प्रतियोगिता के आकर्षण का केंद्र रहे। पहलवान रामप्रसाद भारद्वाज और जयप्रकाश प्रतियोगिताओं में निर्णायक रहे। इस अवसर पर हर्षवर्धन शर्मा, विनय उनियाल, गोङ्क्षवद सिंह रावत, दीप शर्मा, जयेंद्र रमोला, पं. रवि शास्त्री, अजय गर्ग, गुरविंदर सिंह, जबर सिंह रौतेला, विपिन पंत, मनोज गुसाई, मनोज सेठी, अभिषेक शर्मा, दीपक जा्टव, ललित सक्सेना आदि उपस्थित थे। 

664 लोगों को बांटे निश्शुल्क चश्में 

वसंतोत्सव 2020 में रोटरी क्लब ऋषिकेश की ओर से निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर में 664 चश्मे निश्शुल्क वितरित किए गए। जांच में जिन मरीज में मोतियाबिंद पाया गया, उनका निश्शुल्क ऑपरेशन क्लब की ओर से किया जाएगा। इसके लिए सभी मरीजों को समय दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Khel Mahakumbh: हैंडबाल में देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल पहुंचे सेमीफाइनल में

शिविर का उद्घाटन दायित्वधारी भगत राम कोठारी, हर्षवर्धन, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला व रोटरी क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र बर्तवाल ने किया। क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र बर्तवाल ने बतया कि फरवरी माह में रोटरी क्लब दिव्यांग मेला लगाने जा रहा है, जिसमें निश्शुल्क व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल, कानों के सुनने वाली मशीन जरूरतमंदों को उपलब्ध करायी जाएगी। इस अवसर पर हिमांशु गुलाटी, डॉ. रवि कौशल, डॉ. हरिओम प्रसाद, डॉ. डीके श्रीवास्तव, बलवंत डंग, गोपाल प्रसाद, सुशील गोयल, गोपाल अग्रवाल, शरद गुप्ता, राजेंद्र गौतम आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Khel Mahakumbh: दून की सिद्धि ने जीता बैडमिंटन अंडर-12 एकल का खिताब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.