• हिन्दी
  • English
  • ગુજરાતી
  • ਪੰਜਾਬੀ
  • नई दुनिया
  • Inextlive
  • Jagran Josh
  • Only My Health
  • Her Zindagi
  • Jagran TV
  • Vishvas News
  • Jagran Play
  • Podcast
  • राज्य चुनें
  • ई-पेपर
  • वेब स्टोरीज
  • वीडियो
  • शॉर्ट्स
  • Subscribe
  • होम
  • स्पेशल
  • राष्ट्रीय
  • ताज़ा
  • शेयर बाजार
  • पॉलिटिक्स
  • दुनिया
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • क्रिकेट
  • बिजनेस
  • टेक ज्ञान
  • आध्यात्म
  • ऑटो
  • जोक्स
  • MORE +
    • शिक्षा
    • आम मुद्दे
    • जॉब्स
    • कैरियर
  • Subscribe
जागरण फोकस
  • चुनाव 2023
  • मैसी फर्ग्यूसन
  • ईवी कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2023
  • JAC 12th Result
  • IPL 2023
  • जी20 भारत
  • क्या खरीदें
  • विश्वास न्यूज़

Trending

  • ताज़ा
  • राष्ट्रीय
  • स्पेशल
  • पॉलिटिक्स
  • दुनिया
  • मनोरंजन
  • बिजनेस
  • Select Language
  • English Jagran
  • ਪੰਜਾਬੀ ਜਾਗਰਣ
  • ગુજરાતી જાગરણ
  • Hindi News
  • dehradun-city
LIVE BLOG

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: जारी हुआ परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने फिर मारी बाजी; यहां पढ़ें 10वीं और 12वीं के टॉप छात्र-छात्राओं की सूची

By Swati Singh Publish Date: Thu, 25 May 2023 12:55 PM (IST)Updated Date: Thu, 25 May 2023 03:26 PM (IST)
  • Facebook
  • twitter
  • whatsapp
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: जारी हुआ परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने फिर मारी बाजी; यहां पढ़ें 10वीं और 12वीं के टॉप छात्र-छात्राओं की सूची
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: जारी हुआ परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने फिर मारी बाजी; यहां पढ़ें 10वीं और 12वीं के टॉप छात्र-छात्राओं की सूची

HighLights

  1. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी।
  2. उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा।
  3. इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित हो गए। छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी है। हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। इंटरमीडिएट में तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।

UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित हो गए। छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी है।  बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएं आगे रही हैं। हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल (Uttarakhand 10th Result) और इंटरमीडिएट (Uttarakhand 12th Result) का रिजल्ट एकसाथ घोषित हुआ है। 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं। इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। 

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा है। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ‌‌‌‌‌। इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए। मूल्यांकन कार्य 15 से 29 अप्रैल के बीच किया गया। 


25 May 2023
1 : 47 : 19 PM

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: काजल मिश्रा ने हासिल किया प्रदेश में 25 वां स्थान

शहर के घासमंडी में रहने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा काजल मिश्रा ने पूरे प्रदेश में 25 वें स्थान पर बाजी मारी हैं। वह मूल रूप से उतर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली है। छात्रा काजल मिश्रा ने बताया कि वह रोजाना पांच घण्टे रोज पढ़ती थीं।

12 : 54 : 43 PM

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: इंटरमीडिएट बोर्ड में हासिल की नौवीं रैंक

रोहित मेहरा ने इंटरमीडिएट बोर्ड में नौवीं रैंक हासिल कर सफलता के झंडे गाड़े हैं। रोहित अब नैनीताल कुमाऊं विवि से बीएससी करेंगे। उनका लक्ष्य गणित का शिक्षक बनना है। एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए वह खूब मेहनत करेंगे। रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया है।

12 : 12 : 30 PM

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: लड़कियों ने लहराया परचम

उत्तराखंड बोर्ड में इस बार हाईस्कूल में लड़कियों में एक बार फिर लड़कों को पछाड़ते हुए पास प्रतिशत में बाजी मार ली। उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कोंं को पछाड़ते हुए कामयाबी का शिखर छुआ। इस बार इंटर में लड़कियों का पास प्रतिशत 83.49 रहा है, जबकि लड़कों का 78.41 प्रतिशत रहा।

11 : 37 : 11 AM

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: अगले साल 30 अप्रैल से पहले घोषित होगा रिजल्ट

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले वर्ष उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल से पहले घोषित किया जाएगा। विभागीय अधिकारी अभी से तैयारी कर लें।

11 : 29 : 11 AM

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इन्होंने किया टॉप

हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया गया है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।

11 : 24 : 43 AM

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 LIVE: सुशांत चंद्रवंशी ने किया टॉप

 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के कंडी सौड़ बीएचएसवीएम स्कूल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।

11 : 07 : 21 AM

Uttarakhand 10th 12th Result 2023 LIVE: शिक्षा निदेशालय पहुंचे शिक्षा मंत्री

 शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत उत्तराखंड बार्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी करने शिक्षा निदेशालय ननुरखेड़ा पहुंच गए हैं। अब थोड़ी ही देर में रिजल्ट का ऐलान होगा। 

10 : 29 : 08 AM

उत्तराखण्ड बोर्ड से ये हैं पिछले साल के टॉपर

साल 2022 के उत्तराखण्ड बोर्ड टॉपर्स की बात करें तो गत वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिल्सवाल ने 99.00 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं, इंटरमीडिएट में एसवीएमआइसी मायापुर हरिद्वार की दिया राजपूत ने 97.00 फीसदी अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया था।

9 : 36 : 23 AM

सुबह 11 बजे होगा रिजल्ट जारी

 उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित होगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद साढ़े 11 बजे रामनगर (नैनीताल) के परिषद कार्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित करेगा।

9 : 19 : 07 AM

2.59 लाख स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार

 उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार राज्य के 2.59 लाख स्टूडेंट्स को है। इनमें से 1.32 लाख हाई स्कूल और 1.27 लाख इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं हैं। 11 बजे छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

9 : 14 : 29 AM

29 मूल्यांकन केंद्र पर जांची गईं कॉपियां

15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। प्रदेश में 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्र पर जांचा। 

9 : 13 : 47 AM

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

उत्तराखंड में 16 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं थी, जो 6 अप्रैल तक चलीं थी। इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए।

  • Google Play
  • App Store
  • Jagran English
  • Health
  • Education
  • Nai Dunia
  • Inextlive
  • Her Zindagi
  • Blogs
  • Hindi News
  • About us
  • Advertise with Us
  • Book Ads on Jagran
  • Partnership
  • Contact us
  • Sitemap
  • Submit your news
  • Authors
  • Mission Statement
  • Message from the Editor
  • Our Business
  • How our Journalists work
  • Corrections Policy
  • Coverage Priorities
  • Diverse Voices Statement
  • Diverse Staffing and Policy
  • Anonymous Sources Policy
  • Actionable Feedback
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • This website follows the DNPA’s code of conduct
  • For any feedback or complaint, email to compliant_gro @jagrannewmedia.com