Move to Jagran APP

आर्म्स रेसलिंग में जौनसार के दो युवाओं ने जीते गोल्ड मेडल Dehradun News

देहरादून में संपन्न हुई राज्यस्तरीय आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप-2019 में जौनसार के दो युवा प्रतिभावान रेसलरों ने 60 व 80 किग्रा भार में गोल्ड मेडल जीते।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 11:00 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 11:00 AM (IST)
आर्म्स रेसलिंग में जौनसार के दो युवाओं ने जीते गोल्ड मेडल Dehradun News
आर्म्स रेसलिंग में जौनसार के दो युवाओं ने जीते गोल्ड मेडल Dehradun News

देहरादन, जेननएन। देहरादून में संपन्न हुई राज्यस्तरीय आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप-2019 में जौनसार के दो युवा प्रतिभावान रेसलरों ने 60 व  80 किग्रा भार में गोल्ड मेडल जीते। स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता इन दोनों युवा रेसलर का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल आर्म्स  रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 

loksabha election banner

जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर की युवा प्रतिभाएं राज्य से लेकर राष्ट्रीय फलक पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। दून आर्म्स रेसलिंग की ओर से देहरादून में संपन्न हुई उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब चार सौ युवा रेसलरों ने प्रतिभाग कर अपनी ताकत दिखाई। 

चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले जौनसार के खत बाना अंतर्गत दधौ गांव निवासी युवा रेसलर रितिक चौहान ने 80 किग्रा भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह जौनसार के कालसी निवासी उभरते युवा रेसलर अगस्ते चौहान ने 60 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। 

आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप में जौनसार के इन दोनों युवा प्रतिभावान रेसलर की फर्स्ट प्लेसमेंट आई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता जौनसार के इन दोनों युवा रेसलर का चयन फरवरी-2020 में दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

(फोटोः अगस्ते चौहान बीच में) 

गांव में खेल संसाधनों की कमी के चलते पहली बार स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले ग्रामीण किसान भगत सिंह चौहान के होनहार पुत्र रितिक ने गोल्ड मेडल जीतकर खत बाना का नाम ऊंचा किया है। रितिक के चाचा उत्तराखंड कबड्डी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद चौहान ने कहा सीमित संसाधन होने के बावजूद जौनसार की प्रतिभाएं राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर बड़ी पहचान बना रही हैं। 

यह भी पढ़ें: फाइनल में भिड़ेंगे बुल्स स्टार और बालावाला एफसी Dehradun News

गोल्ड मेडल विजेता युवा रेसलर अगस्ते  के पिता नेशनल चैंपियन आर्म्स  रेसलिंग जितेंद्र चौहान ने कहा सरकार को ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कार्य योजना बनानी होगी। इससे युवा अपने भविष्य को संवार सके।

यह भी पढ़ें: 240 अंकों के साथ देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.