Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाइन फ्लू ने समय से पहले दी दस्तक, देहरादून में दो और मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 04:59 PM (IST)

    जनपद देहरादून में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्वाइन फ्लू से दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद अब मरने वालों की संख्या छह पहुंच गई है।

    Hero Image
    स्वाइन फ्लू ने समय से पहले दी दस्तक, देहरादून में दो और मौत

    देहरादून, [जेएनएन]: जनपद देहरादून में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्वाइन फ्लू से दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद अब मरने वालों की संख्या छह पहुंच गई है। लगातार विकराल होते स्वाइन फ्लू से स्वास्थ्य महकमा भी सकते में है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तारा चंद पंत ने बताया कि ऋषिकेश निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुछ दिन पहले हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में उन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। बताया कि गत देर रात महिला की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। 

    उधर यमुना कॉलोनी में रहने वाले 84 वर्षीय बुजुर्ग को बीते 10 जुलाई को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस साल स्वाइन फ्लू से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 

    स्वाइन फ्लू ने समय से पहले दी दस्तक

    स्वाइन फ्लू ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है। अमूमन स्वाइन फ्लू के मामले अगस्त से फरवरी के बीच सामने आते हैं, लेकिन इस साल मार्च से जुलाई के बीच भी स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है। इसी माह स्वाइन फ्लू से चार मौत हो चुकी हैं। जबकि माना जाता है कि स्वाइन फ्लू का वायरस कम तापमान में अधिक सक्रिय होता है। 

    विशेषज्ञों का कहना है कि इस वक्त मौसम में नमी काफी है। जो वायरस के फैलने का कारण बन रही है। स्वाइन फ्लू के मरीजों में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि बाहर के भी मरीज शामिल हैं। 

    अस्पतालों में भिजवाई दवा

    स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए टेमी लू दवा का इस्तेमाल किया जाता है। विभाग का दावा है कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा पहुंचा दी गई है। श्री महंत इंदिरेश और कैलाश अस्पताल को भी दवा भिजवाई गई है। हालांकि, हिमालयन और मैक्स अस्पताल अपने स्तर पर दवा का इंतजाम कर रहे हैं। 

    देहरादून जिले में स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत चंद्रा के अनुसार दवा की कोई कमी नहीं है। दून मेडिकल कॉलेज, कोरोनेशन अस्पताल व प्रेमनगर अस्पताल को दवा की आपूर्ति काफी पहले कर दी गई थी। 

    मास्क के नाम पर ठगे जा रहे लोग 

    स्वाइन फ्लू को लेकर फैली दहशत से कुछ लोगों को रुपये बनाने का मौका मिल गया है। इससे बचाव के तमाम तरीकों के नाम पर लोगों से लूट-खसोट की जा रही है। ऐसा ही खेल इन दिनों मास्क की खरीद को लेकर भी खेला जा रहा है। 

    दरअसल, स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए बड़ी संख्या में लोग मास्क की खरीद कर रहे हैं। हालात ये हैं कि जिन मास्क को कोई पूछता नहीं था, उनकी मांग अचानक काफी बढ़ गई है। ऐसे में मास्क के नाम पर कोई हरा कपड़ा बेच रहा है तो कोई ज्यादा पैसे वसूल रहा है। जबकि एच1एन1 वायरस से बचने के लिए साधारण मास्क से काम नहीं चलता। इसके लिए विशेष मास्क होता है। 

    स्वाइन लू के लक्षण

    स्वाइन लू के लक्षण सामान्य वायरल की तरह ही होते हैं। तेज बुखार, ठंड लगना, गले में खरास, खांसी, मांस-पेशियों और सिर में दर्द होना, कमजोरी महसूस होना। डॉक्टरों के मुताबिक स्वाइन फ्लू के मरीज में तीन अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं। इसलिए वायरल लंबा खिंचने पर भी स्वाइन फ्लू (एन्फ्लूएंजा एच1एन1) की जांच करा लेनी चाहिए।

    यह सावधानी बरतें

    -स्वाइन फ्लू से बचने के लिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।

    -स्वाइन फ्लू के लक्षण भी दिखें तो मास्क पहनना शुरू कर दें।

    -खांसते व छींकते समय नाक-मुंह को रूमाल या टीशू पेपर से कवर करें।

    -अल्कोहल बेस्ड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

    -हाथ मिलाने से बचें और नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहें।

    -सांस लेने में परेशानी और तीन-चार दिन से बुखार हो तो डॉक्टर को दिखाएं।

    -स्वाइन फ्लू का टेस्ट डॉक्टर की सलाह के बाद ही कराएं।

    -स्वाइन फ्लू के टेस्ट में गले और नाक के द्रव्यों की जांच होती है। 

    -बिना मास्क पहने भीड़ में न जाएं, अस्पताल जाते समय सावधानी बरतें।

    इन्हें हाई रिस्क

    -85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग

    -दो साल से कम उम्र के बच्चे

    -एचआइवी से संक्रमित मरीज

    -गर्भवती महिलाएं और प्रसूताएं

    -सांस, लीवर और किडनी के मरीज

    यह भी पढ़ें: देहरादून में एक और मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्षण

    यह भी पढ़ें: देहरादून में स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत

    यह भी पढ़ें: देहरादून में स्वाइन फ्लू से दो की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप