Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं नहीं लौटूंगा...कहकर मोबाइल कर दिया था बंद

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 23 Feb 2019 08:00 PM (IST)

    देहरादून में हुए एक सड़क हादसे दंपती की मौके पर ही मौत हो गर्इ। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूटी सवार दंपति ऋषिकेश की ओर आ रहा था।

    मैं नहीं लौटूंगा...कहकर मोबाइल कर दिया था बंद

    ऋषिकेश, जेएनएन। बीती रोज देहरादून मार्ग पर स्कूटी सहित खाई में कूदकर मौत को गले लगाने वाली युवती राधिका नहीं गीता राजभर थी। पुलिस को मिला पहचान पत्र मृतका की बहन का था। आत्महत्या से पहले युवक ने फोन कर नहीं लौटने की जानकारी भी परिजनों को दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को देर सायं देहरादून मार्ग पर एक प्रेमी युगल ने स्कूटी सहित खाई में छलांग लगा दी थी। उनके पास मिले पहचान पत्रों के आधार पर पुलिस ने उनकी शिनाख्त शुभम गुप्ता (22 वर्ष) निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश व राधिका राजभर के रूप में की थी। मगर, देर रात परिजनों ने मृतका की शिनाख्त गीता राजभर (18 वर्ष) पुत्री अमरनाथ निवासी शीशमझाड़ी ऋषिकेश के रूप में की थी। पुलिस के मुताबिक मृतक युवती के पास दुर्घटना स्थल पर जो स्कूल का पहचान पत्र मिला था वह मृतक युवती की बहन का था।

    रविवार को पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए दोनों का पोस्टमार्टम अलग-अलग समय पर एम्स ऋषिकेश में करवाया। कोतवाली में मृतक शुभम के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुभम ने शनिवार सायं करीब चार बजे अपनी भाभी को फोन कर बताया कि वह अब नहीं लौटेगा। जब तक शुभम की भाभी उसे समझा पाती शुभम ने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया। जिसके बाद कोई उससे संपर्क नहीं कर पाया। वहीं उप निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि शनिवार की सायं जंगलात बैरियर पर पुलिस टीम  वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दोनों बड़ी तेजी स्कूटी पर देहरादून की ओर निकले थे। 

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश आ रही एक कार खाई में गिरी, छह लोग घायल

    यह भी पढ़ें: बेलगाम वाहन की टक्कर से ममेरे-फूफेरे भाइयों की मौत

    यह भी पढ़ें: खाई में गिरा बोलेरो वाहन, एक व्‍यक्ति की हुई मौत

    comedy show banner