Move to Jagran APP

जलती-बुझती ट्रैफिक लाइट दे रहीं दुर्घटनाओं को सिग्नल

राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है। यहां अधिकांश ट्रैफिक लाइट खराब रहती है जो हादसों को न्योता दे रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 02 Nov 2018 02:11 PM (IST)Updated: Fri, 02 Nov 2018 02:11 PM (IST)
जलती-बुझती ट्रैफिक लाइट दे रहीं दुर्घटनाओं को सिग्नल
जलती-बुझती ट्रैफिक लाइट दे रहीं दुर्घटनाओं को सिग्नल

देहरादून, [संतोष भट्ट]: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे चल रही हैं। ट्रैफिक निदेशालय के एक अनुमान के मुताबिक, यहां पंजीकृत साढ़े आठ लाख वाहनों के अलावा प्रतिदिन औसतन बाहर से 10 हजार से ज्यादा वाहन आते और जाते हैं। मगर, ट्रैफिक संचालन को 18 साल बाद भी सिर्फ 38 ट्रैफिक लाइट ही लग पाई हैं। हद तो यह है कि इनमें से भी आधी से ज्यादा लाइट अधिकांश समय खराब रहती हैं। 

loksabha election banner

शहर के व्यस्त चौराहे और तिराहे पर लगी कई ट्रैफिक लाइट यातायात संचालन के काम तो कम और दुर्घटना का कारण ज्यादा बन रही हैं। स्थिति यह है कि शहर की वीवीआइपी सड़क हो या फिर स्टेट और नेशनल हाईवे, सभी जगह लगी ट्रैफिक लाइट पुरानी हो चुकी हैं। बिजली गुल होने पर ये लाइटें बंद हो जाती हैं। इसके बाद पुलिस को मैनुअली ट्रैफिक का संचालन करना पड़ता है। जबकि कभी रेड लाइट तो कभी ग्रीन लाइट का बल्ब फ्यूज हो जाता है।

यही नहीं, चौराहों के बीच बनाए गए पुलिस बूथ शिमला बाईपास, निरंजनपुर मंडी, लालपुल, प्रिंस चौक आदि जगह ट्रैफिक लाइट को अपने पीछे छिपा देते हैं। इससे चौराहों पर अक्सर दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती हैं। इस दिशा में ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, एमडीडीए, जिला प्रशासन की कार्रवाई खानापूर्ति तक सीमित नजर आती है। 

लालपुल में अदृश्य सिग्नल 

पटेलनगर लालपुल को छह सड़कें जोड़ती हैं। यहां सहारनपुर रोड चार लेन और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की दो लेन की सड़क शामिल है। मगर, बीच में बनाए गए पुलिस बूथ से इंदिरेश अस्पताल से जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक लाइट दिखाई नहीं देती है। यही हाल सहारनपुर चौक और निरंजनपुर मंडी की तरफ भी है। लाइट खराब होने या बंद होने पर यहां छह सड़कों का ट्रैफिक को मैनुअली चलाना मुश्किल है। इससे चौराहे पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटना के कारण बनते हैं। यह रोड दिन-रात व्यस्त रहती है। इसके बावजूद सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। 

कारगी चौक पर हर पल खतरा 

हरिद्वार हाईवे पर स्थित कारगी चौक की लाइट पूरी तरह भगवान भरोसे रहती हैं। यहां चौराहे को आठ सड़कें आपस में जोड़ती हैं। इसमें रिस्पना और आइएसबीटी से आने-जाने वाली रोड के बीच बंजारावाला और इंदिरेश अस्पताल से आने वाली रोड गुजरती हैं। मगर, चौराहे पर ग्रीन और रेड लाइटें कभी-कभार जलती हैं। इससे चौराहे को पार करते वक्त पल-पल खतरे के साये में गुजरना पड़ता है। 

घंटाघर और बुद्धा चौक में शो-पीस 

घंटाघर और बुद्धा चौक पर पांच ट्रैफिक लाइट लगाई गई हैं। लेकिन इनमें से एक लाइट भी काम नहीं कर रही है। बुद्धा चौक पर आठ सड़कें आपस में जुड़ती हैं। किंतु यहां वाहनों की आवाजाही बेतरतीब तरीके से होती है। स्थिति यह है कि यहां चौक से पहले ट्रैफिक लाइट और जेब्रा क्रासिंग जरूरी है। मगर, यहां भी ट्रैफिक का संचालन बेतरतीब तरीके से होता है। इससे शहर के इस क्षेत्र में सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। खासकर घंटाघर में सात सड़कें चौराहे को जोड़ती हैं, लेकिन यहां ट्रैफिक लाइट बंद होने से सभी सड़कें जाम रहती हैं। जबकि यहां राजपुर रोड और चकराता रोड की तरफ रेड लाइट लगाकर वाहनों का सुचारू संचालन हो सकता है। 

यहां कहने को ट्रैफिक लाइटें 

शिमला बाइपास, सेंट ज्यूड चौक, यमुना कॉलोनी, ओरिएंट चौक, आराघर चौक, सीएमआइ, बल्लीवाला, बुद्धा चौक आदि कई जगह ट्रैफिक लाइट तो लगाई गई, लेकिन इनका संचालन आज तक नहीं हुआ। 

इसकी जरूरत 

- अभी तक शहर में लाल, हरी और पीली लाइट हैं। जबकि पैदल चलने वालों के लिए सिग्नल की कोई व्यवस्था नहीं है। 

- भीड़ वाली सड़कों पर सेंसर वाली ट्रैफिक लाइट जरूरी हैं। ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके। 

- बिजली जाने के बाद सोलर सिस्टम या फिर बैटरी जरूरी है। 

इन चौराहों पर ज्यादा खतरा 

निरंजनपुर मंडी, कमला पैलेस, बल्लीवाला, बल्लूपुर, लालपुल, प्रिंस चौक, तहसील चौक, कारगी चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, एस्लेहॉल, बहल चौक, दिलाराम बाजार, सर्वे चौक, आराघर और रिस्पना पुल। 

यहां जरूरी हैं ट्रैफिक लाइटें 

नेहरू कॉलोनी चौक, फव्वारा चौक, छह नम्बर पुलिया, मोथरोवाला रोड, बाईपास रोड, धर्मपुर चौक, आराघर चौक, रेसकोर्स चौक, कैनाल रोड, प्रेमनगर बाजार, चंद्रबनी चौक। 

जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि स्मार्ट सिटी और मॉडल रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसमें चौराहों के अलावा ट्रैफिक लाइटों का सुधार कार्य होना है। दुर्घटना संभावित चौराहों पर सुधार और सुरक्षा का कार्य कराया जाएगा। 

गढ़वाली कॉलोनी निवासी सीमा भारती कहती हैं कि हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक भगवान भरोसे चलता है। मोहकमपुर आरओबी बनने के बाद रफ्तार तो बढ़ी, लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए। वहीं, बंजारावाला निवासी गीता उनियाल बताती हैं कि कारगी चौक की रेड लाइट सिर्फ खानापूर्ति के लिए है। यहां तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटना को न्योता देते हैं। ट्रैफिक संचालन को रेड लाइट का स्मार्ट तरीके से संचालन होना चाहिए। 

कौलागढ़ निवासी प्रीति नेगी बताती हैं कि शहर की अधिकांश ट्रैफिक लाइट बंद पड़ी हैं। ट्रैफिक का संचालन पूरी तरह से खतरों के साथ होता है। इसमें सुधार होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: मैदानी रूट के साथ ही सिडकुल की बसों का भी बदलेगा रूट, जानिए कब से

यह भी पढ़ें: दून से जल्द शुरू होंगी चार नई हवाई सेवाएं, ये शहर भी जुड़ेगा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.