Move to Jagran APP

चेतावनी की अनदेखी पड़ रही पर्यटकों पर भारी, अचानक जलस्‍तर बढ़ने पर टापू में फंसते पर्यटक

गंगा के जलस्तर में होने वाली वृद्धि की जानकारी स्थानीय लोगों को तो रहती है मगर यहां आने वाले पर्यटक कई बार जलस्तर में होने वाली वृद्धि के कारण मुसीबत में पड़ जाते हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 01:00 PM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 08:38 PM (IST)
चेतावनी की अनदेखी पड़ रही पर्यटकों पर भारी, अचानक जलस्‍तर बढ़ने पर टापू में फंसते पर्यटक
चेतावनी की अनदेखी पड़ रही पर्यटकों पर भारी, अचानक जलस्‍तर बढ़ने पर टापू में फंसते पर्यटक

ऋषिकेश, जेएनएन। टिहरी व श्रीनगर बांध से छोड़े जाने वाले पानी के कारण गंगा के जलस्तर में अचानक कमी और वृद्धि होती है। गंगा के जलस्तर में होने वाली वृद्धि की जानकारी स्थानीय लोगों को तो रहती है, मगर यहां आने वाले पर्यटक कई बार जलस्तर में होने वाली वृद्धि के कारण मुसीबत में पड़ जाते हैं। हालांकि गंगा में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, मगर पर्यटक इनकी अनदेखी कर बैठते हैं। 

prime article banner

तीर्थनगरी क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से गंगा के बीच टापू बनने और उसमें पर्यटकों के फंसने की घटनाएं आम हो चली हैं। दरअसल टिहरी बांध व श्रीनगर बांध के जलाशय से समय समय पर पानी छोड़ा जाता है। जो देवप्रयाग से आगे गंगा के जलस्तर में वृद्धि का बड़ा कारण बन जाता है। 

इन दोनों जलाशयों से छोड़े जाने वाले पानी से यहां गंगा में दो मीटर तक की वृद्धि हो जाती है, जिससे कई जगह गंगा के किनारे जलमग्न हो जाते हैं और यहां टापू बन जाते हैं। गंगा का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ता है कि गंगा घाटों पर बैठे लोगों को इसकी भनक तब लगती है, जब वह मुसीबत में फंस चुके होते हैं। 

गंगा के जलस्तर को लेकर टीएचडीसी ने मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला व ऋषिकेश क्षेत्र में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। मगर, अक्सर यहां आने वाले पर्यटक इन चेतावनी बोर्डों की अनदेखी कर गंगा के खतरनाक घाटों पर चले जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जब गंगा का जलस्तर बढ़ने से पर्यटकों की जान खतरे में पड़ चुकी है। 

गंगा का जलस्तर बढ़ने से अब तक हुए हादसे 

  • 06 मार्च 2016- त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से टापू में 13 लोग फंसे। 
  • 14 जून 2017- मकर संक्रांति पर्व पर त्रिवेणी घाट पर स्नान को आये 55 श्रद्धालु टापू में फंसे। 
  • 13 जुलाई 2017- जलस्तर बढ़ने से कैलाश गेट के समीप एक युवक गंगा में फंसा, जिसे दूसरे दिन सुबह बाहर निकाला गया । 
  • 01 जनवरी 2017- त्रिवेणी घाट के टापू पर घूमने गये एक युवक व युवती फंसे, पुलिस ने निकाला । 
  • 18 जनवरी 2017- त्रिवेणी घाट पर टापू में फंसे नौ लोगों को जल पुलिस ने रेस्क्यू किया। 
  • 01 जनवरी 2018- हरियाणा के 30 पर्यटक त्रिवेणी घाट पर टापू में फंसे, जल पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया
  • 13 फरवरी 2018- 12 लोग त्रिवेणी घाट पर गंगा के बीच टापू में फंसे । 

यह भी पढ़ें: अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंसे तीन पर्यटक, पुलिस ने सकुशल निकाला  

  • 18 जून 2019- त्रिवेणी घाट से तैरकर गंगा के पार पहुंचे युवक को जल पुलिस ने दूसरे दिन रेस्क्यू किया 
  • 20 जनवरी 2020- लक्ष्मणझूला में गोवा बीच के समीप जलस्तर बढ़ने से दो विदेशियों सहित पांच लोग टापू में फंसे।  

यह भी पढ़ें: गंगा का जलस्तर बढ़ने से दो विदेशी पर्यटक सहित पांच लोग टापू में फंसे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.