Move to Jagran APP

Top Dehradun News of the day, 9th December 2019: चारधाम श्राइन बोर्ड पर सड़क से सदन तक हंगामा, तीर्थ पुरोहितों का विधानसभा कूच, उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, जम्मू-कश्मीर की उत्तराखंड पर मजबूत पकड़

दून में चार खबरें चर्चा में रहीं। चारधाम श्राइन बोर्ड पर सड़क से सदन तक हंगामा तीर्थ पुरोहितों का विधानसभा कूच उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम रणजी मैच।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 07:53 PM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 07:53 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 9th December 2019: चारधाम श्राइन बोर्ड पर सड़क से सदन तक हंगामा, तीर्थ पुरोहितों का विधानसभा कूच, उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, जम्मू-कश्मीर की उत्तराखंड पर मजबूत पकड़
Top Dehradun News of the day, 9th December 2019: चारधाम श्राइन बोर्ड पर सड़क से सदन तक हंगामा, तीर्थ पुरोहितों का विधानसभा कूच, उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, जम्मू-कश्मीर की उत्तराखंड पर मजबूत पकड़

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में सोमवार को चार खबरें चर्चा में रहीं। पहली, उत्तराखंड चार धाम श्राइन प्रबंधन विधेयक के विरोध में सड़क से लेकर सदन में जम कर हंगामा हुआ। सदन में कांग्रेसी विधायकों ने इस मसले पर प्रश्नकाल नहीं चलने दिया। वहीं, श्राइन बोर्ड गठन के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने विधानसभा कूच किया, जहां पर पहले से तैनात पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोका तो वह उनसे उलझ गए। इधर, उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार शाम से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा और गुरुवार से इसके तेवर तल्ख होने के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में जम्मू-कश्मीर ने पहले ही दिन उत्तराखंड पर मजबूत पकड़ बना ली है।

loksabha election banner

चारधाम श्राइन बोर्ड पर सड़क से सदन तक हंगामा

उत्तराखंड चार धाम श्राइन प्रबंधन विधेयक के विरोध में सड़क से लेकर सदन में जम कर हंगामा हुआ। सदन में कांग्रेसी विधायकों ने इस मसले पर प्रश्नकाल नहीं चलने दिया। कांग्रेस ने सरकार पर साजिश के तहत बिल पारित करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए इसे वापस लेने की मांग की। कांग्रेसी विधायकों ने सदन की पूरे दिन की कार्यवाही के दौरान वेल के सामने नारेबाजी की और धरना दिया। हंगामे के चलते तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं, तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज ने इसके विरोध में विधानसभा कूच किया और बेरिकेडिंग के सामने धरना दिया। 

तीर्थ पुरोहितों का विधानसभा कूच

श्राइन बोर्ड गठन के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने विधानसभा कूच किया, जहां पर पहले से तैनात पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोका तो वह उनसे उलझ गए। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला, जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तीर्थ पुरोहितों का कहना है किसी भी सूरत में श्राइन बोर्ड का गठन नहीं होने दिया जाएगा। सरकार उनके  अधिकारों को समाप्त करने पर तुली हुई है। आरोप लगाया कि सरकार श्राइन बोर्ड का गठन कर चार धाम का व्यवसायीकरण करने जा रही है।

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम

उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार शाम से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा और गुरुवार से इसके तेवर तल्ख होने के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में ओले पड़ने की संभावना जताई गई है। यह स्थिति शुक्रवार तक बनी रहेगी।

जम्मू-कश्मीर की उत्तराखंड पर मजबूत पकड़

उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में जम्मू-कश्मीर ने पहले ही दिन उत्तराखंड पर मजबूत पकड़ बना ली है। जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में अपने सभी विकेट खोकर 182 रन बनाए, जबकि अपनी पहली पारी में उत्तराखंड ने कुल 64 रनों पर अपने सात अहम विकेट खो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 8th December 2019: पुलिस पहुंचाएंगी घर, आरटीओ में जल्द खुलेगी पुलिस चौकी, सात साल तक दुष्कर्म करता रहा चाचा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.