Move to Jagran APP

Top Dehradun News of the day, 28th August 2019: कैबिनेट बैठक, फांसी की सजा, डेंगू के आगे सिस्टम हारा

दून में तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली कैबिनेट बैठक दूसरी मासूम से दुष्कर्म पर फांसी की सजा और डेंगू के आगे सिस्टम हारा।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 28 Aug 2019 08:36 PM (IST)Updated: Wed, 28 Aug 2019 08:36 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 28th August 2019: कैबिनेट बैठक, फांसी की सजा, डेंगू के आगे सिस्टम हारा
Top Dehradun News of the day, 28th August 2019: कैबिनेट बैठक, फांसी की सजा, डेंगू के आगे सिस्टम हारा

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में बुधवार को तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, कैबिनेट बैठक में राज्य पुनर्गठन के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों में सहमति बनी है। दस साल की मासूम के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म करने, चीखने-चिल्लाने पर गला दबाकर हत्या करने और फिर बच्ची के शव से फिर दुष्कर्म करने के दोषी को विशेष न्यायाधीश पोक्सो रमा पांडेय की अदालत ने फांसी और उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। डेंगू के लिहाज से यह महीना शहर पर भारी गुजरा है। इस वजह से दून में डेगू पीड़ितों की अब तक की संख्या 599 हो चुकी है।

loksabha election banner

कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर 

कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। राज्य पुनर्गठन के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों में सहमति बनी है। सिंचाई विभाग की 428 हेक्टेयर भूमि में 380 और 1709 आवास में से 348 प्रदान करने पर सहमति। इसके साथ ही अब कैबिनेट बैठक पेपर लेस होगी और ई कैबिनेट व्यवस्था को दो माह में लागू कर दिया जाएगा। वहीं, आवास नीति के तहत 105 मीटर तक के मकान बनाने के लिए प्राधिकरण में इम्पैनल्ड आर्किटेक्ट से बनाए गए नक्शे को तत्काल मंजूरी प्रदान करते समय आवास बनाने की अनुमति दी है। इस सरलीकरण नीति से छोटे आवास निर्माता को फायदा होगा।

बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत 

दस साल की मासूम के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म करने, चीखने-चिल्लाने पर गला दबाकर हत्या करने और फिर बच्ची के शव से फिर दुष्कर्म करने के दोषी को विशेष न्यायाधीश पोक्सो रमा पांडेय की अदालत ने फांसी और उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषी मूलरूप से कुमारगंज अयोध्या (फैजाबाद) का रहने वाला है। अदालत ने उस पर 55 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है, जिसमें से दस हजार रुपये और अपराध पीड़ित सहायता योजना के तहत एक लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने का आदेश डीएम को दिया है। हाल ही में हुए संशोधन के बाद पोक्सो एक्ट के तहत उत्तराखंड में फांसी की यह पहली सजा है।

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 24th August 2019: क्रांतिगुरु चंद्रमोहन पर दुष्कर्म का मुकदमा, अरुण जेटली, आचार्य बालकृष्ण को एम्स से छुट्टी 

उत्तराखंड में डेंगू के आगे सिस्टम हारा, अब बस मौसम का सहारा

उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। डेंगू के लिहाज से यह महीना शहर पर भारी गुजरा है। इस वजह से दून में डेगू पीड़ितों की अब तक की संख्या 599 हो चुकी है। वहीं प्रदेश में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 618 तक पहुंच गई है। दून में कभी मेघ बरस रहे हैं और कभी चटख धूप खिल रही है। ये मौसम मच्छर के पनपने में मददगार बना है। विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई से सितम्बर तक का वक्त मच्छर के लिए अनुकूल रहता है। अक्टूबर में ठंड शुरू होने के कारण डेंगू का प्रकोप भी कम होने लगेगा। पर सितम्बर अंत तक खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 27th August 2019: प्लास्टिक कचरे से तैयार हो रहा डीजल, एबीवीपी का प्रदर्शन, फिरौती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.