Move to Jagran APP

सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने और थूकना पड़ा भारी, दस लोगों का चालान

पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर नगर के मुख्य बाजार में कूड़ा फेंकने और थूकने वालों पर कार्रवाई की।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 05:00 PM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 05:00 PM (IST)
सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने और थूकना पड़ा भारी, दस लोगों का चालान
सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने और थूकना पड़ा भारी, दस लोगों का चालान

विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। नगर पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर नगर के मुख्य बाजार में कूड़ा फेंकने और थूकने वालों पर कार्रवाई की। कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव को चलाए गए अभियान के तहत पालिका टीम ने दस लोगों के चालान कर पंद्रह सौ रुपये भी वसूल किए। पालिका प्रशासन की इस कार्रवाई से कूड़ा फैलाने व गुटखा खाकर थूकने वालों में हड़कंप मच गया है।

loksabha election banner

कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक स्थान पर यहां, वहां थूकने और कूड़ा फेंकने पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी मुख्य बाजार में कई व्यापारी और लोग कूड़े को रोड पर फेंक रहे हैं। वहीं, कई लोग गुटखा खाकर इधर उधर थूकते रहते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसी को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुंवाठा व अधिशासी अधिकारी बीएल आर्य के निर्देश पर पालिका टीम ने मुख्य बाजार में अभियान चलाया। टीम ने कूड़ा फेंकने व थूकने पर दस लोगों के चालान काटे और पंद्रह सौ रुपये वसूल किए।

पालिका टीम ने पुनरावृत्ति करने पर सख्त कार्रवाई के लिए भी चालान किए गए लोगों को चेताया। पालिका प्रशासन की सख्ती से उन व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति है, जो कूड़े को डस्टबिन में न डालकर दुकान से बाहर रोड पर डाल देते थे। अभियान में सफाई निरीक्षक जितेंद्र राय, मोहित पाठक, ताराचंद, सोनू, विनोद, आदी शामिल रहे।

हल्द्वानी-फर्जी प्रमाणपत्र से नियुक्ति पाने वाले शिक्षक पर मुकदमा

फर्जी निवास प्रमाणपत्र से शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने के मामले में आरोपित शिक्षक के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित राजकीय प्राथमिक विद्यालय झींवरहेडी में तैनात था। जनपद में फर्जी प्रमाणपत्रों से शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की जांच एसआइटी कर रही है। एसआइटी की जांच में कई शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी निकलने के बाद उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। 

ऐसे ही मामले में अब राप्रावि झींवरहेडी में तैनात शिक्षक अतुल कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बहादराबाद ब्लॉक की उप शिक्षाधिकारी सुमन अग्रवाल की ओर से कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि अतुल कुमार का स्थायी निवास प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। स्पष्टीकरण तलब करने पर भी वह एसआइटी के समक्ष पेश नहीं हुए। कोतवाल हेमेंद्र ङ्क्षसह नेगी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

पेड़ काटने से रोका तो दी जान से मारने की धमकी

फलदार पेड़ काटने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि नथुवावाला रावत विहार निवासी रविंदर रावत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लॉकडाउन के दौरान 40 दिन पूर्व उनके खेत में लगे फलदार पेड़ों को पड़ोसी शूरवीर सिंह और राकेश रावत ने मिलकर काट डाले। जब उन्होंने आरोपितों से फलदार पेड़ काटने की वजह जाननी चाही तो दोनों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बीते दो जून को दोनों अन्य साथियों के साथ उनके घर के सामने आए और बदसलूकी करने लगे। जब उन्होंने आरोपितों का विरोध किया तो उन्होंने हाथापाई की। एसओ ने बताया कि शूरवीर सिंह व राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने में 1050 लोग गिरफ्तार

देर तक दुकान खोलने पर तीन गिरफ्तार

प्रशासन की ओर से तय समय के बाद भी दुकानें खोलने पर पुलिस ने ज्वेलर्स सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नेहरू कॉलोनी के एसआइ मानवेंद्र सिंह गुसांई ने बताया कि रात करीब आठ बजे माता मंदिर रोड पर न्यू दून डेयरी की दुकान खुली थी। जिस पर पुलिस ने डेयरी संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा डेयरी के सामने बिष्ट जनरल स्टोर संचालक भी तय समय के बाद ग्राहकों को सामान बेचता हुआ पाया गया। उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर रायपुर थाना पुलिस ने एमडीडीए कॉलोनी चौक पर मोहिनी ज्वेलर्स के मालिक कुलदीप वर्मा को गिरफ्तार किया है। एसओ अमरजीत सिंह ने बताया कि शॉप शाम रात सात बजे के बाद भी खुली थी।

यह भी पढ़ें: अवैध रूप से उत्तराखंड में प्रवेश करते छह लोग गिरफ्तार, जंगल के रास्ते आ रहे थे चोरी-छिपे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.