Dehradun: ट्रस्ट के स्कूल में पढ़ने वाली किशोरी अचानक हो गई गायब, जिस हाल में मिली पुलिस और परिजनों के उड़े होश
Teenage Girl Dushakarm प्रेमनगर स्थित ट्रस्ट के स्कूल में पढ़ने वाली किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जब किशोरी की तलाश की तो वह नंदा की चौकी के पास युवक के कमरे में मिली जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है। बताया गया कि आरोपित और किशोरी का पिता दोनों मजदूरी करते हैं और परिचित हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Teenage Girl Dushakarm: प्रेमनगर स्थित ट्रस्ट के स्कूल में पढ़ने वाली किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वह इस समय तीन माह की गर्भवती भी है। 15 दिन तक जब किशोरी स्कूल नहीं गई तो ट्रस्ट के सदस्यों ने पुलिस के साथ ही उसके स्वजन से संपर्क किया।
जब किशोरी की तलाश की तो वह नंदा की चौकी के पास युवक के कमरे में मिली, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है। आरोपित युवक के मौके फरार हो गया। पुलिस ने प्रेमनगर थाने में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित और किशोरी का पिता दोनों मजदूरी करते हैं और परिचित हैं।
15 दिन से स्कूल नहीं आई
पुलिस को दी शिकायत में ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि क्षेत्र की 13 वर्षीय किशोरी ट्रस्ट के स्कूल में पढ़ाई करती है, लेकिन वह 15 दिन से स्कूल नहीं आई। वहीं, किशोरी के स्वजन ने पुलिस को बताया कि वह सात अगस्त की रात से घर नहीं आई है। वह कन्हैया नाम के युवक के साथ नंदा की चौकी स्थित उसके कमरे में है और वह उनका परिचित है। पुलिस वहां पहुंची तो किशोरी युवक के कमरे में मिली।
किशोरी ने स्वजन और पुलिस को बताया कि आरोपित कन्हैया ने उसके साथ चार महीने पहले दुष्कर्म किया था, जिसके कारण वह गर्भवती है। इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपित कन्हैया निवासी निर्मल नगर सफीपुर रुरल, उन्नाव उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी नंदा की चौकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
युवती का पीछा कर की छेड़छाड, मुकदमा दर्ज
डालनवाला क्षेत्र की युवती ने युवक पर पीछा करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि वह जब भी घर से बाहर आती-जाती है तो आरोपित बाली मोहम्मद निवासी राजा रोड उसका पीछा करता है और उसके साथ छेड़छाड़ करता है। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।