Move to Jagran APP

आतंकवाद के सफाये के लिए सरकार बनाए मजबूत योजना

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को भी लोग सड़कों पर

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 09:32 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 09:32 PM (IST)
आतंकवाद के सफाये के लिए सरकार बनाए मजबूत योजना
आतंकवाद के सफाये के लिए सरकार बनाए मजबूत योजना

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को भी लोग सड़कों पर उतरे। स्कूली बच्चों व ट्रक यूनियन ने रैलियां निकाली, जगह जगह पाकिस्तान के पुतले जलाए गए, साथ ही शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाले गए। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के सफाए के लिए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

loksabha election banner

बाड़वाला के डुमेट स्थित बाबा भूमनशाह विद्या मंदिर के बच्चों ने शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए एक रैली निकाली। क्षेत्र के यमुना पुल, बाडवाला, राजावाला आदि ग्रामीण इलाकों में निकाली गई रैली में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। इसके बाद प्रार्थना सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्वामी परमानंद, शिक्षक अभिषेक ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, दिलबर नेगी, रजनीश यादव, भावना, तारा, मोहित आदि उपस्थित रहे। सेलाकुई में पछवादून ट्रक वैलफेयर एसोसिएशन ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया। उन्होंने देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुलूस निकालकर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला भी जलाया। श्रद्धांजलि सभा कर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा व जुलूस में केदारावाला के पूर्व प्रधान गुलफाम अली, हारून प्रधान, नवीन जसवाल, पुष्पेन्द्र रोहिला आदि शामिल रहे। कंपनी अधिकारियों व कर्मियों ने जलाई कैंडल: सेलाकुई स्थित डिक्सन कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में कंपनी प्रबंधक सुनील ¨सह ने कहा कि कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों के शोकाकुल परिवारों के लिए पूरा देश एकजुट होकर उनके दुख में साथ खड़ा है। शोक सभा में एचआर हैड अतिन अहलूवालिया, आशीष चौहान, सत्यपाल चौधरी, अमित शर्मा, पारस, ओमकार मिश्रा, राजेंद्र नेगी, परमजीत नेगी, संपूर्ण नेगी आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। बैरागीवाला में प्रदर्शन: बैरागीवाला में जन सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों ने आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। ट्रस्ट के अध्यक्ष कारी मौ. ताहिर ने कहा कि हमें अपनी आर्मी पर पूरा विश्वास है कि वे बहुत जल्द देश के दुश्मनों से बदला लेगी। इस मौके पर शहजाद अली, आफताब आलम, नीरज आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.