Move to Jagran APP

Dehradun Crime News: एसओजी और पुलिस की टीम ने स्मैक सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल जनपद के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में आज मंगलवार को एसओजी और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुसिस को उसके कब्जे से 40.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 03:29 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 03:29 PM (IST)
Dehradun Crime News: एसओजी और पुलिस की टीम ने स्मैक सहित तस्कर को किया गिरफ्तार
एसओजी और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में एसओजी और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 40.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई। एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार की देर रात्रि थाना मुनिकीरेती पुलिस व एसओजी टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक तस्कर को स्कूटी में स्मैक की तस्करी करते मुनीकीरेती के कैलाश गेट क्षेत्रान्तर्गत खारास्रोत से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के कब्जे से कुल 40.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

loksabha election banner

पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली ने मंगलवार को थाना मुनिकीरेती में मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि स्मैक सहित गिरफ्तार आरोपित की पहचान कमल वाधवा पुत्र सुरेंद्र कुमार वाधवा निवासी निकट आरपीएस स्कूल, गली नंबर दो, गंगानगर कोतवाली ऋषिकेश,जनपद देहरादून के रूप में हुई है। वह लंबे समय से स्मेक की तस्करी में संलिप्त था।

पांच पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

डोईवाला कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मण एनक्लेव हर्रावाला से चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को पांच पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र रावत ने बताया आरोपित टीकम सिंह निवासी आदर्श कालोनी रिंग रोड देहरादून के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

मछली मारते समय विस्फोटक हाथ में फटने से युवक घायल

नेवी गांव के एक युवक को अमलावा नदी में मछली मारना महंगा पड़ गया। मछली मारने को इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक पदार्थ हाथ में फटने पर युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से सीएचसी साहिया में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भी घायल की हालत में सुधार न होते देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

नेवी निवासी नीतेश साहिया में स्थित अमलावा नदी में मछली मारने आया था। उसने मछली मारने को किसी विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया। हाथ में लिए पदार्थ को वह पानी में डालने लगा। पानी के संपर्क में आने पर विस्फोटक हाथ में फटने पर वह गंभीर घायल हो गया। विस्फोटक से हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। आपातकालीन सेवा 108 के ईएमटी मंगतराम व पायलेट शमशेर सिंह नेगी ने जानकारी दी कि सीएचसी साहिया से रेफर युवक को लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में भर्ती कराया गया है। उधर, राजस्व पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:- सैन्य अधिकारी बन भेजीं आपत्तिजनक तस्वीरें, युवती पर भी बनाया दबाव; ऐसा न करने पर फंसाने की दी धमकी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.