संवाद सूत्र , जोशीमठ: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 10 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली वाले खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता के तहत उत्तराखंड की टीम जोशीमठ से गुलमर्ग के लिए रवाना हो गई है । बताया कि 11 सदस्यीय टीम गुलमर्ग में स्की माउंट ट्रेनिंग , स्नो शोइंग, आइस स्टॉक गेम्स में प्रतिभाग करेगी।
गुलमर्ग में उत्तराखंड की टीम में मयंक डिमरी, जयदीप भट्ट, विकास चौहान, शालिनी राणा, आयुष भट्ट, अनुज भुजवाण, शार्दुल, रचित पंवर, ऋषभ रावत भाग ले रहे है। टीम के के कोच विकेश डिमरी ने कहा सभी खिलाड़ियों का चयन उसके बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है और सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन देना चाहते है।
उन्होनें कहा खेलो इंडिया खेलो के तहत होने वाले गेम्स में उत्तराखंड की टीम से सबसे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद है टीम मैनेजर डाबर सिंह ने बताया की टीम अच्छी चुनी गई है ।