Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Karnprayag Rail Project में 'शिव' और 'शक्ति' दिखा रहीं कमाल, जून में बनाया गया रिकॉर्ड 796 मीटर सुरंग

Karnprayag Rail Project ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में देवप्रयाग (सौड़) से जनासू के बीच 14.5 किमी लंबी डबल ट्यूब (आने-जाने के लिए अलग-अलग सुरंग) सुरंग बनाई जा रही है। एलएंडटी की ओर से खोदाई के लिए दो टीबीएम का उपयोग किया जा रहा है जिन्हें शिव और शक्ति नाम दिया गया है। इनका व्यास 9.11 मीटर और लंबाई 140 मीटर है...

By Durga prasad nautiyal Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 02 Jul 2024 09:20 PM (IST)
Hero Image
Karnprayag Rail Project में जून में बनाया गया रिकॉर्ड 796 मीटर सुरंग

दुर्गा नौटियाल, ऋषिकेश। Karnprayag Rail Project: राष्ट्रीय एवं सामरिक महत्व की बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में सुरंगों की खोदाई व अन्य निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान निरंतर कीर्तिमान भी स्थापित हो रहे हैं। विशेषकर परियोजना की सबसे लंबी सुरंगों में काम कर रही दो टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) 'शिव' और 'शक्ति' हर माह नई इबारत लिख रही हैं।

इन मशीनों से जून में रिकार्ड 796 मीटर सुरंग का निर्माण किया गया। इसमें 552 मीटर खोदाई 'शक्ति' और 244 मीटर खोदाई 'शिव' से की गई। इससे पहले मई तक इन मशीनों से हर माह औसतन 500 मीटर खोदाई की जा रही थी।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में देवप्रयाग (सौड़) से जनासू के बीच 14.5 किमी लंबी डबल ट्यूब (आने-जाने के लिए अलग-अलग सुरंग) सुरंग बनाई जा रही है। इन सुरंगों की खोदाई के लिए अत्याधुनिक टीबीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार्य को देश की प्रतिष्ठित कंपनी एलएंडटी अंजाम दे रही है। दोनों सुरंगों को मिलाकर कुल 29 किमी लंबाई में से 21 किमी की खोदाई टीबीएम और शेष आठ किमी की खोदाई न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) से की जा रही है।

टीबीएम को 'शिव' और 'शक्ति' का दिया गया नाम

एलएंडटी की ओर से खोदाई के लिए दो टीबीएम का उपयोग किया जा रहा है, जिन्हें 'शिव' और 'शक्ति' नाम दिया गया है। इनका व्यास 9.11 मीटर और लंबाई 140 मीटर है, जो 7.8 मीटर की फिनिश्ड लाइनिंग वाली सुरंगें बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

'शक्ति' ने 16 दिसंबर 2022 को और 'शिव' ने एक मार्च 2023 को खोदाई का कार्य शुरू किया था। 'शक्ति' ने अब तक 6.364 किमी से अधिक खोदाई कर मील का पत्थर स्थापित किया है, जबकि 'शिव' से 5.268 किमी से अधिक खोदाई की जा चुकी है।

एलएंडटी के परियोजना निदेशक राकेश अरोड़ा ने बताया कि यह प्रगति इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन उत्कृष्टता में नया मानक स्थापित करती है। यह उपलब्धि आरवीएनएल और उत्तराखंड सरकार के सहयोग से संभव हो पा रही है।

80 प्रतिशत हो चुकी सुरंगों की खोदाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वप्निल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना कुल 16,216 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है। मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने बताया कि परियोजना में सुरंगों की खोदाई की बात करें तो अब तक 79.42 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किमी लंबी इस परियोजना में 104 किमी रेल लाइन 17 सुरंगों से होकर गुजरेगी।

मुख्य सुरंगों के साथ आपात स्थिति के लिए 12 निकास सुरंग और इन दोनों सुरंगों को जोड़ने के लिए क्रास पैसेज व निकास सुरंगों को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए एडिट सुरंगों का निर्माण भी किया जा रहा है। इन्हें मिलाकर सुरंगों की कुल लंबाई 213.4 किमी है। अब तक 169.496 किमी सुरंगों की खोदाई का काम पूरा हो चुका है।

परियोजना में सुरंगों की प्रगति

सुरंग कुल लंबाई अब तक हुई खोदाई
मुख्य 103.805 किमी 81.388 किमी
निकास 97.600 किमी 78.580 किमी
क्रास पैसेज 7.050 किमी 4.706 किमी
एडिट 4.822 किमी 4.822 किमी

यह भी पढ़ें- शासन को नोटिस का जवाब देने के बजाय USDMA के दो अधिकारियों ने दिए त्यागपत्र, बैठक में भी नहीं हुए शामिल