Move to Jagran APP

एनएसए अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने कहा, पर्दे के पीछे काम करना पसंद

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सुपुत्र एवं इंडिया फाउंडेशन के निदेशक शौर्य डोभाल ने उत्तराखंड में अपनी सक्रियता पर कहा कि उन्हें भाषणबाजी कर हीरो बनने का शौक नहीं है।

By BhanuEdited By: Published: Tue, 20 Feb 2018 10:18 AM (IST)Updated: Wed, 21 Feb 2018 11:14 AM (IST)
एनएसए अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने कहा, पर्दे के पीछे काम करना पसंद
एनएसए अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने कहा, पर्दे के पीछे काम करना पसंद

देहरादून, [जेएनएन]: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के सुपुत्र एवं इंडिया फाउंडेशन के निदेशक शौर्य डोभाल ने उत्तराखंड में अपनी सक्रियता पर कहा कि मैं युवाओं की समस्याओं के प्रति गंभीर हूं और मुझे पर्दे के पीछे काम करना पसंद है। भाषणबाजी कर हीरो बनने का शौक नहीं है। 

loksabha election banner

वह देहरादून में आयोजित माघ मेले में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो बेरोजगारी से निपटा जा सकता है। राजनीतिक सक्रियता पर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने को सियासी चश्मे से देखना उचित नहीं है।

अनिवार्य-समृद्ध, सुरक्षित और निष्पक्ष भारत का दिया संदेश

इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक शौर्य डोभाल ने भावी पीढ़ी को सुरक्षित, समृद्ध और निष्पक्ष भारत का संदेश दिया। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज(यूपीईएस) में व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। 

शौर्य डोभाल ने छात्रों से बातचीत में कहा कि भविष्य का भारत कैसा हो, यह सोचने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षित भारत, समृद्ध भारत और निष्पक्ष भारत बनाना है। 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे। न्यू इंडिया के लिए युवाओं को सोच बदलने की जरूरत है। 

शौर्य ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा से ही न्यू इंडिया का निर्माण होगा। डोभाल ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में देश ने आर्थिक प्रगति की है। 1960 में प्रति व्यक्ति आय 30 रुपये थी, जो आज कई गुना हो चुकी है। 

उन्होंने कहा कि भारत जल्दी ही पांच खरब डॉलर वाली अर्थव्यवस्था वाला सशक्त राष्ट्र हो जाएगा। विश्व में 16 राष्ट्र ही ऐसे हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था एक खरब डॉलर से अधिक है। 

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का आधार वर्तमान केंद्र सरकार की जनधन योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, कृषि बीमा योजना और डिजिटल इंडिया योजना  हैं। संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने उनसे देश की उन्नति से जुड़े सवाल पूछे। 

डोभाल ने कहा कि उन्नत भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हम खुद पर और देश पर पूरी तरह से विश्वास करेंगे। इससे पहले विवि के निदेशक मीडिया अफेयर्स अरुण ढांड ने शौर्य डोभाल से परिचय कराया। 

इस अवसर पर विवि के चांसलर डॉ. एसजे चोपड़ा ने इंडिया फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भाजपा की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य अजेंद्र अजय, विवि के स्कूल ऑफ लॉ के निदेशक डॉ. तबरेज अहमद सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मेरा और पंत का मकान भी बिना रजिस्ट्री का: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान, मैं नहीं बोलूंगा तो भला कौन बोलेगा

यह भी पढ़ें: मुख्‍यमंत्री ने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को मंच से नीचे उतारा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.