Move to Jagran APP

AIIMS Rishikesh: एम्स ऋषिकेश में दीक्षा समारोह में गृहमंत्री अमित शाह देंगे उपाधि

एम्स ऋषिकेश में आयोजित होने वाले द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह व अन्य विशिष्ट अतिथि छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 13 Mar 2020 08:33 PM (IST)Updated: Sat, 14 Mar 2020 07:07 AM (IST)
AIIMS Rishikesh: एम्स ऋषिकेश में दीक्षा समारोह में गृहमंत्री अमित शाह देंगे उपाधि
AIIMS Rishikesh: एम्स ऋषिकेश में दीक्षा समारोह में गृहमंत्री अमित शाह देंगे उपाधि

ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में शनिवार को आयोजित होने वाले द्वितीय दीक्षांत समारोह में वर्ष 2013 व 2014 बैच के एमबीबीएस तथा वर्ष 2015 व 2017 बीएसएसी नर्सिंग व एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। मुख्य अतिथि गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह व अन्य विशिष्ट अतिथि छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे। समारोह में 13 छात्र- छात्राओं को पदक देकर भी सम्मानित किया जाएगा।

loksabha election banner

शुक्रवार को एम्स संस्थान में आयोजित पत्रकार वार्ता में निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने दीक्षा समारोह से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वितीय दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उनके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक प्रतिभाग करेंगे। 

समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे। निदेशक एम्स ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 252 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। जिनमें एमबीबीएस 2013 बैच के 73, 2014 बैच के 92, एमडीएमएस के 14, बीएससी नर्सिंग के 57 व एमएससी नर्सिग के 16 विद्यार्थी शामिल हैं। निदेशक प्रो. रवि कांत जी ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र  सिंह रावत, संस्थान के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी आदि अतिथि शिरकत करेंगे। दीक्षांत समारोह में उक्त छात्रों के अभिभावक व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, डीन प्लानिंग लतिका मोहन, डॉ. कुमार सतीश रवि आदि मौजूद थे।

दीक्षा समारोह कार्यक्रम पर एक नजर

  • सुबह 11.30 बजे: मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत व गाउन धारण। 
  •  सुबह 11.45 बजे: शैक्षणिक शोभायात्रा व सैन्य बैंड की पारंपरिक संगीत प्रस्तुति। 
  • सुबह 11.55 बजे: अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन। 
  • दोपहर 12 बजे: अतिथियों का पारंपरिक स्वागत। 
  • दोपहर 12.10 बजे: दिनेशक व सीईओ का स्वागत भाषण व रिपोर्ट की प्रस्तुति। 
  • दोपहर 12.20 बजे: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का संबोधन। 
  • दोपहर 12.25 बजे: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का संबोधन। 
  • दोपहर 12.30 बजे: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का संबोधन। 
  • दोपहर 12.40 बजे: मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दीक्षा संबोधन। 
  • अपराह्न 13.05 बजे: नए विभाग की स्थापना।
  • अपराह्न 13.10 बजे: मुख्य अतिथि व गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान व भेंट। 
  • अपराह्न 13.20 बजे: मुख्य अतिथि अमित शाह द्वारा मेडिकल तथा नर्सिंग छात्रों को मेडल तथा शौक्षणिक पुरस्कार प्रदान। 

ट्रैफिक प्लान को देखकर निकलें घर से

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के दूसरे दीक्षा समारोह में शामिल होने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऋषिकेश पहुंचेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के एम्स में कार्यक्रम को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। शनिवार को उनके ऋषिकेश आगमन पर ट्रैफिक प्लान भी बेहद सख्त रहेगा। कुछ समय के लिए विशेष मार्ग भी जीरो जोन में तब्दील रहेंगे। 

तीर्थनगरी की सड़कों पर शनिवार को आपको कुछ परेशानियां पेश आ सकती हैं। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जौलीग्रांट से ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी यहां पहुंच रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। केंद्रीय गृहमंत्री का काफिला जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इंद्रमणी बडोनी (नटराज) चौक पहुंचेगा। इसके बाद काफिला बाईपास मार्ग होते हुए मनसा देवी फाटक व हरिद्वार मार्ग से डिग्री कॉलेज के समीप मंडी तिराहे से होकर वीरभद्र मार्ग से एम्स पहुंचेगा। उनका काफिला एम्स के गेट संख्या दो से भीतर प्रवेश करेगा। वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। शुक्रवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी, आईजी अजय रौतेला, एसपी देहात पदमेंद्र डोबाल, सीओ ऋषिकेश वीएस रावत, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेशा शाह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने रिहर्सल भी किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि ग्यारह बजे जैसे ही गृहमंत्री का काफिला जौलीग्रांट से प्रस्थान करेगा सबंधित मार्ग को जीरो जोन कर दिया जाएगा। काफिला गुजरने के बाद यातयात सुचारू कर दिया जाएगा। इसी तरह एम्स से अपराह्न पौने तीन बजे जब गृहमंत्री प्रस्थान करेंगे, तब भी इसी तरह संबंधित मार्ग जीरो जोन रहेगा।

यह भी पढ़ें: एम्स के दीक्षा समारोह में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह Dehradun News

सुरक्षा एजेंसियों ने की गहन चेकिंग

गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एम्स ऋषिकेश तक पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद रही। शनिवार को एम्स ऋषिकेश में डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते के साथ सतर्कता विभाग की टीम ने गहन चेकिंग की। पुलिस ने भी नगर व आसपास क्षेत्र में विभिन्न नाकों पर सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की जांच की।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तीन साल में 183 सरकारी विद्यालयों को किया उच्चीकृत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.