Move to Jagran APP

Sawan Somwar 2020: सावन का चौथा सोमवार, शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Sawan Somwar 2020 सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ जललाभिषेक कर शिव की आराधना की।

By Sumit KumarEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2020 09:09 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 09:07 PM (IST)
Sawan Somwar 2020: सावन का चौथा सोमवार, शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
Sawan Somwar 2020: सावन का चौथा सोमवार, शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

देहरादून, जेएनएन। Sawan Somwar 2020: सावन के चौथे सोमवार पर दून समेत सूबे के अन्‍य शहरों में शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ जलाभिषेक कर शिव की आराधना की। कुछ शिवालयों में भीड़ रही तो कहीं कम श्रद्धालु जलाभि‍षेक करने पहुंचे। 

prime article banner

गत छह जुलाई से शुरू हुए इस सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों के दूसरे और मैदानी क्षेत्रों के चौथे सोमवार पर मंदिरों में श्रद्धालु जल चढ़ाने पहु़ंचे। गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह रुद्राभिषेक के बाद जलाभिषेक हुआ। यहां सुबह छह बजे के बाद जल चढ़ाने के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई। 

सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने अपील का पालन करते हुए घर से पात्र लेकर व शारीरिक दूरी बनाकर जलाभिषेक किया। यहां शाम को महादेव का छप्‍पन मिष्‍ठान भोग का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। आराघर चौक स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। 

इसके अलावा पलटन बाजार स्थित जङ्गम शिवालय, जीएमएस रोड स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, कॉन्वेंट रोड स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, आदर्श मंदिर पटेलनगर, श्‍याम सुंदर मंदिर पटेलनगर, शिव शक्‍त‍ि मंदिर सरस्‍वति विहार, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, पिपलेश्‍वर महादेव मंदिर पटेलनगर समेत श‍हर के कई मंदिरों में कम संख्‍या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मन्‍न्‍त मांगी। वहीं, विकासनगर में भी श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जल चढ़ाया। इसके अलावा घरों पर भी सुबह व्रत  का संकल्‍प लेकर लोगों ने भगवान शिव की पूजा की।

हरिद्वार में शिवालय पहुंचे श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

धर्मनगरी के मंदिरों में श्रावण के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। कनखल स्थित दक्षश्वेश्रर मंदिर, बिल्वकेश्वर महादेव आदि मंदिरों में जल चढ़ाने के साथ पूजा की गई। इस दौरान मंदिर समितियों की ओर से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विशेष प्रबंधन किए गए। शारीरिक दूरी बनाकर और मास्‍क पहने  श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। 

यह भी पढ़ें: सेना के जवानों ने लिया भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद Chamoli News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.