Move to Jagran APP

सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा को दौड़ेंगे 20 हजार लोग

जागरण संवाददाता, देहरादून : अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने ब

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Dec 2017 08:10 PM (IST)Updated: Fri, 15 Dec 2017 08:10 PM (IST)
सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा को दौड़ेंगे 20 हजार लोग
सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा को दौड़ेंगे 20 हजार लोग

जागरण संवाददाता, देहरादून :

loksabha election banner

अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि हॉफ मैराथन के लिए 20 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। 7 और 21 किमी की दौड़ में सफल प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये के ईनाम वितरित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि दौड़ में 123 स्कूलों के साढ़े चार हजार बच्चे भी शामिल हो रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एडीजी अशोक कुमार ने हॉफ मैराथन की तैयारी को लेकर जानकारी दी। कहा कि अब तक मैराथन में 26 राज्यों के लगभग 20 हजार लोगों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया गया है। 21 किमी के लिए 5064 व सात किमी में 10225 ने पंजीकरण कराया है। इसमें 25 सौ महिलाएं भी शामिल हैं। इस बार हॉफ मैराथन में 11 विदेशी एथलीटों ने भी पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को 16 दिसंबर तक बिब नम्बर आंवटित कर दिए जायेंगे। मैराथन का शुभारंभ डीजीपी अनिल रतूड़ी करेंगे। वहीं, मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में नेहा खंखरियाल व वूमनिया बैंड की सांस्कृतिक प्रस्तुति आर्कषण का केंद्र रहेगी। इस मौके पर डीआइजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल आदि मौजूद रहे।

मैराथन का रूट-

21 किमी दौड़ पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ईसी रोड, राजपुर रोड कैनाल रोड, काठ बंगला होते हुए वापस इसी रूट से पुलिस लाइन पहुंचेगी। वहीं, सात किमी दौड़ पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ईसी रोड, सर्वे चौक होते हुए वापस आयोजन स्थल पर समाप्त होगी।

मैराथन का कार्यक्रम

6:30 बजे तक पहुंचेंगे प्रतिभागी

6:45 बजे प्रतिभागियों की ब्रीफिंग

7:00 बजे मैराथन का फ्लैगऑफ

8:30 बजे सीएम के हाथों सम्मान

--------------

सम्मान और ईनाम

ओपन वर्ग

7 किमी 21 किमी

प्रथम 50 हजार 1 लाख

द्वितीय 20 हजार 50 हजार

तृतीय 15 हजार 25 हजार

चतुर्थ 10 हजार 15 हजार

पंचम 5 हजार 10 हजार

इसके अलावा 18 साल से कम और 45 साल तक के प्रतिभागियों को भी 25 हजार से पांच हजार तक के 11 पुरस्कार वितरित किए जायेंगे।

यहां करें संपर्क

0135-2717356

7906875494

8057177592

8445763645

टोल फ्री-18001804111

कंट्रोल रूम 100


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.