ऋषिकेश वेडिंग पॉइंट में भीषण आग, लाखों का नुकसान; कई वाहन जले
योगनगरी ऋषिकेश में पब्लिक स्कूल के सामने एक वेडिंग पॉइंट में आज सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हुआ। कई चौपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गए। आरपीएस प्रबंधन ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल में छुट्टी कर दी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जासं, ऋषिकेश। गंगानगर के गणेश विहार में शुक्रवार तड़के एक टैंट हाउस में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें पास ही स्थित एक सोसायटी की सात मंजिला बिल्डिंग तक जा पहुंची। इससे बिल्डिंग के फ्लेटों के शीशे चटकने लगे। आग को काबू करने के लिए ऋषिकेश के साथ ही हरिद्वार, डोईवाला और नरेंद्रनगर से भी दमकल वाहन बुलाने पड़े।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।गणेश विहार में मधुर मिलन नाम से एक टैंट हाउस और वेडिंग प्वाइंट है। गुरुवार रात को टैंट हाउस में पांच कर्मचारी रुके थे। करीब 2600 गज में बने इस टैंट हाउस में पीछे गोदाम से शुक्रवार तड़के चार बजे धुआं उठने लगा। कमरे में सोए कर्मचारियों को इसका अहसास हुआ तो उन्होंने शटर खोला। अंदर आग लगी थी और वहां रखा सामान जल रहा था।
कर्मचारियों ने पहले अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद इसकी सूचना सुबह 4:20 बजे दमकल विभाग को दी।इस पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपटें पास ही स्थित सात मंजिला बिल्डिंग तक पहुंच रही थी।
वहीं, पास में स्थित दो घरों के भी आग की जद में आने का खतरा पैदा हो गया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों व फ्लेट से बाहर आ गए। आग के बेकाबू होने के बाद हरिद्वार, लालतप्तड़ (डोईवाला) और नरेंद्रनगर से भी दमकम वाहन बुलाए गए। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब सात बजे आग की लपटों पर काबू पाया गया। लेकिन टैंट हाउस में रखे टीन के नीचे आग सुलगती रही।
बाद में इससे भी बुझा दिया गया। इस दौरान टैंट हाउस का सारा सामान, वहां खड़े चार चौपहिया वाहन और एक बाइक जलकर कबाड़ हो गई।टैंट हाउस स्वामी शहजाद ने बताया कि टैंट हाउस और वेडिंग प्वाइंट के साथ ही उनका होल सेल का काम भी है। टैंट का सामान बेचने के लिए भी रखा था। करीब ढाई से तीन करोड़ का नुकसान हुआ है।
वहीं, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मुकेश पोखरियाल ने बताया कि देहरादून से अधिकारी जांच के लिए आएंगे। इसके बाद आग लगने के कारणों का सही पता लग पाएगा। टैंट हाउस स्वामी को आग लगने से हुए नुकसान का ब्योरा देने को कहा गया है।स्कूल में घोषित किया अवकाशजिस जगह आग लगने की घटना हुई उसके पास में ऋषिकेश पब्लिक स्कूल (आरपीएस) है। एहतियात के तौर पर स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया।
प्रधानाचार्य एसएस भंडारी ने बताया कि जब वह स्कूल पहुंचे तब आग लगी हुई थी। दमकल के कई वाहन भी थे। आग बुझाने का काम चल रहा था। स्कूल की ओर आ रहे बच्चों को वापस घर भेज स्कूल में अवकाश घोषित किया गया। आरपीएस में करीब 2500 बच्चे पढ़ते हैं। कुछ दूरी पर श्री भरत मंदिर इंटर कालेज है। लेकिन उसका मुख्य भवन आग लगने वाली जगह से दूर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।